समीक्षा बैठक में विकास को लेकर मुख्यमंत्री के तेवर दिखें तीखे, गिरेगी कई पर गाज

Uttar Pradesh तेरी-मेरी कहानी युवा-राजनीति

Loveindianational.com, मुरादाबाद । दूसरी बार प्रदेश में सत्ता बनाने के बाद पहली बार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath)शनिवार सुबह निर्धारित समय से कुछ देर बाद मुरादाबाद पहुंचे। मुख्यमंत्री के साथ भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह (BJP’s new state president Chaudhary Bhupendra Singh) भी है। मूढ़ापांडे (moodhapande) में हेलीकॉप्टर लैंड करने के बाद गार्ड ने सलामी दी।

इसके बाद मुख्यमंत्री सीधे सर्किट हाउस (circuit house) में पहुंचे और मुरादाबाद जिले के जनप्रतिनिधियों और पार्टी पदाधिकारियों के साथ अनौपचारिक मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने सत्तारूढ और विपक्ष के विधायकों (mla) से भी बातचीत की। इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ में सर्किट हाउस में मंडलीय अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा बैठक (Review meeting of development works with divisional officers) की।

सपा विधायक भी पहुंचे मिलने के लिए

इस दौरान विकास के कई मुद्दों पर मुख्यमंत्री के तेवर तीखे बताए गए क्योंकि रिपोर्टर अंदर नहीं थे इसलिए इस बात की तो पुष्टि नहीं हुई की मुख्यमंत्री वास्तव में नाराज थे या फिर कोई और बात थी लेकिन सूत्रों का कहना है की पहली बार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के तेवर बेहद तीखे थे। फिलहाल, सूत्रों का कहना है कि की अफसरों पर गाज गिरना तय है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *