PNB के बैंक मैनेजर की पत्नी और बेटे की हत्या का कारण ईष्या, बहनोई ने दो दोस्तों के साथ मिलकर घटना को दिया अंजाम, तीनों गिरफ्तार

Uttar Pradesh अपराध-अपराधी

मेरठ: हस्तिनापुर में PNB के बैंक मैनेजर की आठ माह की गर्भवती पत्नी और पांच साल के बेटे की हत्या के मामले में पुलिस का दावा है कि हत्या की वारदात को उनके ही बहनोई हरीश ने अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर अंजाम दिया। तीनों हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस आज अर्थात गुरुवार दोपहर को इस मामले में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी।

मालूम हो कि बिजनौर जिले के जलीलपुर में पीएनबी बैंक के मैनेजर संदीप कुमार का घर हस्तिनापुर में रामलीला ग्राउंड के पास था। सोमवार को संदीप की गर्भवती पत्नी शिखा और पांच साल के बेटे रुद्रांश की हत्या कर दी गई थी। दोनों के शव अलग-अलग कमरों में बेड के अंदर बंद मिले थे और घर के मैन गेट पर ताला भी लगा दिया था।

इस पूरे मामले पर एसएसपी रोहित सिंह सजवाण का कहना है कि संदीप कुमार का अपने बहनोई हरीश से मनमुटाव चल रहा था। संदीप ने हरीश से कहा था कि वह उसके परिवार से दूर रहे। हत्या की बजह जलन थी। इसी के चलते हरीश और उसके साथियों ने पहले शिखा और पांच साल के बेटे रुद्रांश की हत्या की और फिर घर से नकदी और जेवरात लेकर फरार हो गए ताकि पुलिस लूट या डकैती मान लें। संदीप कुमार बिजनौर के जलीलपुर स्थित पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में मैनेजर थे। हस्तिनापुर के रामलीला ग्राउंड कालोनी में संदीप कुमार का परिवार रहता था।

पुलिस को गुमराह करने के लिए साजिशन लूट का रंग दिया

सोमवार को संदीप बैंक से ड्यूटी करने के बाद घर पहुंचे। तब घर पर ताला लगा था। ताला तोड़कर अंदर देखा तो कमरे के अंदर के पत्नी शिखा और बेटे रुद्रांश का शव बेड के अंदर पड़ा था। घर के अंदर से 14 लाख की ज्वैलरी और ढाई लाख की नकदी तथा स्कूटी भी गायब थी। पुलिस ने लूट और हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच की। इसी बीच, शिखा के पिता श्रीप्रकाश और पति संदीप ने अपने बहनोई नोएडा के होशियारपुर निवासी हरीश और चचेरे भाई अरुण उर्फ बिल्लू पर हत्या का शक जताया।

सख्ती करने पर हरीश ने खोला राज

इस पर पुलिस ने दोनों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया तो पहले पुलिस को गुमराह करने का प्रयास किया गया लेकिन सख्ती करने पर एक-एक करके पर खुलती गई। हरीश ने गाजियाबाद निवासी अपने एक रिश्तेदार के साथ मिलकर हत्या करना कबूल कर लिया है। उसके बाद पुलिस ने हरीश की निशानदेही पर स्कूटी और ज्वैलरी बरामद की है।

संदीप की तरक्की से जलने लगा था हरीश

अब तक की तहकीकात में पुलिस को पता चला नोएडा का रहने वाला हरीश टैक्सी चलाता है। उसने पत्नी डाॅली द्वारा कई बार संदीप कुमार से मदद की गुहार भी लगाई है। लेकिन संदीप ने मदद नहीं की बल्कि शिखा से शादी करने के बाद संदीप ने अपने परिवार से किनारा कर लिया था। परिवार अभी भी गरीबी में जीवन यापन कर रहा है। उसने परिवार की मदद नहीं की। इसी को लेकर संदीप से हरीश ईर्ष्‍या रखता था। उसने पूरी प्लानिंग की और रिश्तेदार के साथ मिलकर शिखा और उसके बेटे की हत्या का प्लान बनाया। हत्या को लूट दर्शाने के लिए ज्वैलरी और नकदी तथा स्कूटी भी लेकर चले गए।

कानून के हिसाब से ट्रिपल मर्डर है

शिखा और उसके 5 साल के बेटे की हत्या का यह डबल मर्डर नहीं था बल्कि ट्रिपल मर्डर है क्योंकि शिखा गर्भवती थी और गर्भधारण के 9 माह पूरे होने वाले थे यह बात पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ है क्योंकि सिखा दो पेट में जो बच्चा था वह लगभग पूरी तरह विकसित हो चुका था ऐसे में डॉक्टर का मानना है कि कुछ ही दिन में शिखा की डिलीवरी होने वाली थी ऐसे में कानून की दृष्टि से देखा जाए तो यह मामला डबल मर्डर का नहीं बल्कि ट्रिपल हत्या का है। फिलहाल अब देखना है कि आज दोपहर बाद होने वाली प्रेस कॉन्फ्रेंस में क्या क्या नए राज सामने आते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *