हनुमान जी की शोभायात्रा पर मुसलिमों ने की पुष्प वर्षा

Uttar Pradesh तीज-त्यौहार

संजीव गुप्ता, संभल/ सरायतरीन। मुस्लिम समाज ने हयातनगर में निकली बाबा हनुमान जी की शोभायात्रा में पुष्प वर्षा कर आपसी भाईचारे का संदेश। इस मौके पर कहा गया कि हिंदू और मुस्लिम समाज के लोगों को आपस में मिलजुल कर रहना चाहिए, जिससे आपसी भाईचारा व आपस का सौहार्द बढ़े और क्षेत्र में अमन शांति कायम रहे।

हयातनगर मे बाबा हनुमान जी की शोभायात्रा पर पुष्प वर्षा के दौरान शोभायात्रा मे शामिल लोगो को शीतल जल भी पिलाया गया।इस अवसर पर समाजसेवी नाजिर खान ने दिल्ली की जहांगीरपुरी की घटना को लेकर कहा कि माहौल खराब करने वालों के खिलाफ सरकार को एक्शन लेना चाहिए और उपद्रवियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करनी चाहिए।

उन्होने निष्पक्ष व ईमानदार तरीके से जांच कर दोषी लोगो के विरूध कार्यवाही की मांग की। बोले इसी तरह के लोग देश में अमन शांति को खतरा पैदा करते हैं। उन्होने आगे कहा कि जिस तरह से हिंदू मुस्लिम आपस में भाई भाई हैं उसी तरह से राम और रहीम भी भाई भाई हैं इसलिए मुस्लिम लोगों को हिंदू भाइयों के त्यौहारों को अपना और हिन्दू भाईयो को मुसलिम त्यौहारों को अपना समझ त्यौहार समझना चाहिए।

शोभायात्रा में पुष्प वर्षा करने वाले मुस्लिम समाज के नाजिर खान, मोहम्मद अनीस, मोहम्मद सुलेमान, मोहम्मद मुजम्मिल हुसैन, मेंबर शफात, एमएच कादर, नासिर खान, अंसार, शकील अहमद तथा भाजपा नेता गणेश शर्मा, विपिन कुमार वार्ष्णेय, राजीव कुमार वार्ष्णेय आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *