“आजादी का अमृत महोत्सव” पर तिरंगा यात्रा निकाली गई मिशन इंटरनेशनल एकेडमी से

Uttar Pradesh शिक्षा-जॉब

संजीव गुप्ता लव इंडिया संभल। आजादी का अमृत महोत्सव तिरंगा यात्रा आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में मिशन इंटरनेशनल एकेडमी में एक तिरंगा यात्रा रैली निकाली गई जिसके अंतर्गत हर घर तिरंगा घर-घर तिरंगा का आह्वान किया गया।

आजादी की 75 वीं वर्षगांठ पर शहर का वातावरण राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत हो रहा है शनिवार की सुबह विद्यालय प्रबंधक श्री मुशीर खान तरीन एवं निर्देशिका श्रीमती शबाना कोसर की अगुवाई में शिक्षकों एवं विद्यार्थियों के ने एक जागरूकता तिरंगा रैली निकाली। रैली का उद्घाटन चौकी प्रभारी (चौधरी सराय) श्रीमान ब्रजपाल सिंह ने फीता काटकर और वरिष्ठ समाजसेवी एवं स्कूल प्रबंधक श्री मुशीर खान तरीन ने हरी झंडी दिखाकर कियाl


विद्यालय परिसर से लेकर चौधरी सराय चौराहा तक सड़क देशभक्ति के तराने से गूंज उठी विद्यार्थी बैनर एवं पोस्टर हाथ में लेकर कदम से कदम मिलाकर चल रहे थे और रास्ते में चलने वाले राहगीरों एवं दुकानदारों को ठंडे वितरित कर रहे थे, इस अवसर पर मुख्य रूप से चौकी प्रभारी श्री बृजपाल सिंह जी अपने पूरे दलबल के साथ मौजूद रहे रैली को सफल बनाने के लिए श्री मुशीर खान तरीन एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री शाने रब ने पुलिस प्रशासन एवं नगर पालिका परिषद संभल का आभार व्यक्त किया।


इस अवसर पर वरिष्ठ शिक्षिका श्रीमती परवीन ताज, फरहा दिबा, रब्बे नवाज, फैजान अली मोहम्मद नाजिम, ज़ियाउल्लाह खान, मोहम्मद तंज़िम कासमी, मामून खान, यासिर वकास, शबनूर जुल्फी, नीलोफर खांन,मोहसीना, रजिया, fareha शमीम, बुशरा, सबिहा, रमशा,आयशा, जिकरा, अदीबा, लुबना, समरीन,सामिया, दरक्शा अब्बास, सायमा मोहसिन, रूही खान, सायमा इत्यादि स्टाफ मौजूद रहा,
मीडिया कोऑर्डिनेटर श्री जुनैद इब्राहिम ने कार्यक्रम का संचालन किया और सभी का अभिवादन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *