मदरसा जियाउल उलूम के छात्र-छात्राओं ने निकाली तिरंगा यात्रा, हुआ फूलों से स्वागत

Uttar Pradesh शिक्षा-जॉब

संजीव गुप्ता, लव इंडिया, सरायतरीन/संभल। आज़ादी का अमृत महोत्सव के शुभ अवसर पर मदरसा ज़ियाउल उलूम सरायतरीन जनपद संभल के छात्र छात्राओं ने तिरंगा यात्रा निकाली। इस दौरान बच्चो ने अमर शहीदों को याद करते हुए देशभक्ति से औतप्रोत गीत गाये। देशभक्ति के भाव से लबरेज़ नारों के साथ तिरंगा यात्रा मदरसा परिसर से शुरू होकर सरायतरीन के मुख्य मार्ग व बाज़ार गंज से पुलिस चौकी होते हुए मदरसे पर जाकर सम्पन्न हुई। तिरंगा यात्रा का जगह जगह फूलों से स्नागत किया गया।


मदरसा जियाउल उलूम परिसर में राष्ट्रगान और कौमी तराने के बाद हाथों में तिरंगा झंडे लिये मदरसा जियाउल उलूम सरायतरीन से निकली तिरंगा यात्रा सरायतरीन के बजरिया चौक, मंगलपुरा, बाजार गंज, रिक्शा स्टैंड से होते हुए पुलिस चौकी सरायतरीन पहुंची, जहां चौकी प्रभारी सुरेन्द्र कुमार ने तिरंगा यात्रा का स्वागत किया। पुलिस चौकी पर मदरसा प्रधानाचार्य राशिद अली, पुलिस चौकी प्रभारी सुरेन्द्र कुमार आदि ने लोगो को आजादी का अमृत महोत्सव का महत्व समझाते हुए अपने घर, दुकान व प्रतिष्ठानो पर अधिक से अधिक संख्या मे तिरंगा लगाने का आहवान किया। यहां से तिरंगा यात्रा पैंठ इतवार, सुनहरी मस्जिद, कोंजड़ान, बारहदरी होते हुए मदरसा परिसर पहुंची। इस दौरान तिरंगा यात्रा के साथ चौकी प्रभारी व पुलिस कर्मी साथ साथ रहे। जगह जगह दुकानदारो ने तिरंगा यात्रा पर फूल बरसाकर स्वागत किया। तिरंगा यात्रा में हाफिज़ मौ.ज़ाहिद, मौं अली, मौ. रिज़वान, मौ. इकबाल, नासिर अली खां, मुजीब अहमद खाँ, ज़की अशरफ, मौ. हफीज़ फैज़ी, मौ.दानिश, मौलाना मौ. ज़ुबैर सलामी, मौ. आलम, फैज़ान आलम, मौ. हाशिम, मौ. मशकूर, मौ. सरफराज़ आदि समस्त स्टॉफ मुख्य रूप से शामिल रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *