कलयुग में भगवान शिव आराधना ही सर्वाधिक सुलभ व प्रभावकारी: ऊषा अग्रवाल

Uttar Pradesh तीज-त्यौहार

संजीव गुप्ता, लव इंडिया, मुरादाबाद । हिंदू जागृति महिला मंच की ओर से सावन के चतुर्थ तथा अंतिम सोमवार को सामूहिक पूजन, जलाभिषेक, भजन, कीर्तन एवं महाआरती का कार्यक्रम विधान पूर्वक किया गया। नगर के श्री सनातन धर्म मंदिर में हिंदू जागृति महिला मंच के आह्वान पर शिवभक्त एकत्र हुए।

पंडित नरेश शर्मा ने वेद मंत्रोच्चारण के साथ मुख्य यजमान के रूप में उषा अग्रवाल एवं अरुण कुमार अग्रवाल के साथ भगवान शिव का विधान पूर्वक पूजन, जलाभिषेक, भजन कीर्तन के साथ महा आरती का कार्यक्रम संपन्न किया। इस अवसर पर हिंदू जागृति मंच के जिलाध्यक्ष अरुण कुमार अग्रवाल ने कहा कि कलयुग में भगवान शिव की आराधना सर्व सुलभ है और सर्वाधिक प्रभाव कारी भी है। देवाधिदेव महादेव बहुत शीघ्र प्रसन्न होते हैं और मनचाहा वरदान प्रदान करने का स्वभाव रखते हैं।

उन्होंने भगवान शिव स्तुति कर श्रावण मास के सोमवार दिन का विशेष महत्व बताया। नियति अग्रवाल ने कहा कि सतयुग द्वापर त्रेता में महीनों और वर्षों की पूजा अर्चना से महादेव प्रसन्न होते थे लेकिन कलयुग में सच्चे और साफ ह्रदय से कुछ पल की पूजा अर्चना ध्यान मंत्रोच्चारण अभिषेक स्तुति आरती से ही भगवान शिव प्रसन्न होकर मनचाहा वरदान देते हैं। उन्होंने भगवान शिव को बेलपत्र, धतूरा, सर्प, भांग आदि से क्यों प्रेम है इसका विशद वर्णन किया।

सरिता गुप्ता, सुनीता गुप्ता,प्रीति शर्मा, अरविंद शंकर शुक्ला, संतोष गुप्ता, सुनीता यादव, नेहा मलय, उमा अग्रवाल, सुभाष चंद्र मोंगिया, संध्या अग्रवाल प्रदीप शुक्ला आदि ने विचार व्यक्त किए। हिंदू जागृति महिला मंच के आह्वान पर आए दर्जनों शिव भक्तों ने सामूहिक रूप से अपने-अपने आरती थाल अपने हाथों में लेकर भगवान शिव का ध्यान रखकर श्रद्धा और विश्वास के साथ भगवान शिव की महा आरती में भाग लिया। सभी आगंतुकों का आभार एवं धन्यवाद हिंदू जागृति मंच की उषा अग्रवाल ने दीया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *