दिव्य लोक आश्रम में 108 जोड़ों ने किया सामूहिक रुद्राभिषेक

Uttar Pradesh तीज-त्यौहार

लव इंडिया, मुरादाबाद। रामगंगा विहार स्थित दिव्य योग आश्रम में चल रहे तीन दिवसीय कार्यक्रम के अंतर्गत आज सामूहिक रुद्राभिषेक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आयोजित सामूहिक रुद्राभिषेक में मुख्य अजमान रितु मधु सक्सेना एलोरा और शालिनी अपने परिवार के साथ शामिल हुए। आयोजित सामूहिक रुद्राभिषेक में 108 जोड़ों ने हिस्सा लिया और पार्थिव शिवलिंग का पूजन कर धर्म लाभ कमाया।

इस अवसर पर कार्यक्रम का पूजन पूर्ण विधि-विधान के साथ पंडित लोकेश शर्मा जी अजय कांत मिश्र और पंडित प्रकाश वीर के द्वारा संयुक्त रूप से कराया गया। प्रांगण में चल रहे 51 घंटे के अखंड पंचाक्षर जाप को आज विश्राम दिया गया उसके बाद सामूहिक रुद्राभिषेक शुरू हुआ। सामूहिक रुद्राभिषेक से पहले सुधांशु जी महाराज के द्वारा फोन के माध्यम से भक्तों को आशीर्वाद दिया गया और रुद्राभिषेक का महत्व समझाया गया। इस अवसर पर आयोजन में उपस्थित समस्त भक्त गणों को सुधांशु जी महाराज ने बताया कि भगवान शिव अपने भक्तों की पूजा से बहुत जल्दी ही प्रसन्न हो जाते हैं और भक्तों की मनोकामना को भी बहुत जल्दी पूरा कर देते हैं।

सुधांशु जी महाराज ने बताया कि भोलेनाथ सबसे सरल उपासना से भी प्रसन्न होते हैं लेकिन रुद्राभिषेक उन्हें सबसे ज्यादा प्रिय है कहते हैं कि रुद्राभिषेक से शिवजी को प्रसन्न करके आप असंभव को भी संभव करने की शक्ति पा सकते है और शिव जी की कृपा से सारे ग्रह बाधाओं से और समस्याओं से छुटकारा पा सकते हैं। प्रवचन के बाद वैदिक मंत्रोच्चारण की गूंज में भगवान शंकर का सामूहिक रुद्राभिषेक प्रारंभ हुआ जिसमें भक्तों के द्वारा पार्थिव शिवलिंग की पूजा की गई इस दौरान भक्तजनों ने भांग धतूरा बेल पत्ती फल दूध गंगा जल आदि से पार्थिव शिवलिंग का जलाभिषेक किया और रुद्राभिषेक संपन्न किया।

लव इंडिया नेशनल पर अपने शहर और देश विदेश की खबरें पढ़ने के लिए इसकी यू आर कोड को स्कैन करें

सामूहिक रुद्राभिषेक संपन्न होने के बाद आरती की गई और फिर भंडारे का प्रसाद भक्त गणों में वितरित किया गया। इस अवसर पर संजय शर्मा किरण शर्मा संजीव वर्मा संगीता वर्मा विनोद भटनागर मंजू भटनागर राजेंद्र मंडोला आशा मंडोला अनुराधा अशोक कौशिक द्वारा जल व्यवस्था की गई तो वही ऋतु के परिवार द्वारा भंडारे की व्यवस्था और मधु सक्सेना द्वारा मंदिर की फूलों की सजावट कराई गई पंडित प्रकाशवीर जोशी द्वारा पार्थिव शिवलिंग पूजन और रुद्राभिषेक संपन्न कराया गया। आयोजित कार्यक्रम में प्रधान राकेश अग्रवाल महिला प्रधान शोभा अग्रवाल पूनम गुलाटी मीरा अग्रवाल सुनीता मंगला सुनीता छाबड़ा आशा बंदूला मधु चौधरी रितु कांता सुमनलता सत्य विदुला गीता अग्रवाल हरिशंकर उदय राज पांडे आरके गंगवार विवेक शर्मा मनीष गुप्ता आदि का विशेष सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *