’17 मार्च को श्री कल्कि विष्णु मंदिर में श्याम संकीर्तन, सौंपीं गईं जिम्मेदारियां’

Uttar Pradesh टेक-नेट तीज-त्यौहार तेरी-मेरी कहानी नारी सशक्तिकरण युवा-राजनीति लाइफस्टाइल

लव इंडिया संभल। हिंदू जागृति मंच ने 17 मार्च को श्री कल्कि विष्णु मंदिर में होने वाले श्याम संकीर्तन हेतु अपने समिति सदस्यों को विभिन्न व्यवस्थाएं सौंप कर कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया। दुर्गा कॉलोनी में आशा गुप्ता के निवास पर संपन्न हुई हिंदू जागृति मंच एवं महिला मंच की बैठक में आगामी 17 मार्च को होने वाले श्याम संकीर्तन की सभी व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया गया।

जिला महासचिव मीनू रस्तोगी ने कहा कि बरेली जनपद के आंवला तहसील में स्थित मनोना धाम सिद्ध पीठ है। वहां के पीठाधीश्वर परम पूज्य ओमेंद्र महाराज जी का संभल आगमन संभल वासियों के लिए उपहार एवं आशीर्वाद के समान है। महिला मंच की शीतल गुप्ता ने कहा कि हिंदू जागृति महिला मंच के आमंत्रण पर खाटू श्याम भगवान के प्रिय भक्त ओमेंद्र जी का संभल आगमन, प्रवचन हम सबके जीवन को धन्य और सार्थक करने वाला सिद्ध होगा।

कार्यक्रम के सह संयोजक अंकुर रस्तोगी ने कहा कि 17 मार्च को ओमेंद्र जी महाराज कल्कि विष्णु मंदिर में संध्या 6:00 बजे पधारेंगे। भव्य और दिव्य खाटू श्याम जी का संकीर्तन महोत्सव होगा। संबंधित कलाकारों को आमंत्रित किया गया है। अतुल अग्रवाल, शशांक अग्रवाल की भजन संध्या आयोजित होगी। तत्पश्चात सभी जन सामान्य को महाराज जी का आशीर्वाद प्राप्त होगा। सामूहिक आरती एवं प्रसाद भोज के उपरांत विधिवत कार्यक्रम संपन्न होगा। कार्यक्रम हेतु विधिवत प्रशासन की अनुमति ले ली गई है। जिससे पुलिस प्रशासन का यथोचित सहयोग प्राप्त होगा।

महिला मंच की संरक्षक सुनीता यादव ने सभी सदस्यों से श्याम संकीर्तन की तैयारी में पूर्ण रूप से जुट जाने का आग्रह किया। हिंदू जागृति मंच के नगर अध्यक्ष सुभाष चंद्र मोगिया ने सभी सदस्यों को ध्वनिवर्धक, सज्जा, जलपान, स्वागत, भोजन, प्रचार प्रसार, संचालन, मुख्य अतिथि स्वागत, भजन माला, मार्ग में स्वागत, प्रसाद वितरण, आरती सहित सभी व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी अपने सदस्यों को सौंपी।

बैठक में अजय कुमार शर्मा, सुबोध गुप्ता, विष्णु कुमार, प्रखर गुप्ता, अनंत अग्रवाल, विकास वर्मा, पंकज सांख्यधर, राजीव चाबा, मोहित गुप्ता, वैभव छाबड़ा, अमित शुक्ला आदि ने कार्यक्रम को आकर्षक, प्रेरक, सुव्यवस्थित एवं गरिमायुक्त बनाने का संकल्प लिया। बैठक की अध्यक्षता गंगा रानी रस्तोगी ने की तथा संचालन रजनी गुप्ता एवं अंकुर रस्तोगी ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *