सरायतरीन में मंदिर के पास कटे पशु के ओझ से शांति भंग होने से बची पुलिस की सतर्कता से

Uttar Pradesh अपराध-अपराधी

संजीव गुप्ता, लव इंडिया, संभल। मंदिर के पास कटे पशु का ओझ डाले जाने से सरायतरीन में शांति भंग होने से बची। इसमें चौकी और थाना पुलिस की अहम भूमिका रही।

हयात नगर के थाना क्षेत्र अंतर्गत सराय तरीन पुलिस चौकी के मोहल्ला आर्य समाज मंदिर नगर पालिका वाली गली में मंदिर के गेट के पास कोई शरारती तत्व युवक कटे पशु का ओझ कट्टे में भरकर कहीं और जगह डालने ले जा रहा था लेकिन अधिक वजन होने के कारण कट्टा मंदिर के गेट के पास गिर गया उसमें से कटे पशु का कुछ मलवा चबूतरे पर गिर गया।

मलबे को देख हिंदू संगठन के लोगों में रोष फैल गया यह खबर क्षेत्र में आग की तरह फैल गई हिंदू समुदाय के लोग उस जगह पर एकत्र हो गए तथा पुलिस चौकी सराय तरीन को इस बात की सूचना दी। सूचना पाकर तुरंत मौके पर चौकी प्रभारी सुंदरलाल पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुंच गए। इधर थाना प्रभारी राजेश सोलंकी भी पुलिस दल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए। उससे पहले ही चौकी प्रभारी सुंदरलाल ने अपनी सूझबूझ का परिचय देते हुए ओ झ को सफाई कर्मी के द्वारा हटवा दिया जिससे शांति भंग होने से बच गई।

चौकी प्रभारी के इस सराहनीय कार्य की लोगों ने प्रशंसा की। चौकी प्रभारी के इस कार्य को देखकर हयातनगर थानाध्यक्ष राजेश सोलंकी भी यह कहने को मजबूर हो गए कि यहां तो कुछ भी नहीं है और लोगों को आपस में भाईचारा कायम रखना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *