अपर नगर आयुक्त को धमकाने के बाद सपा नेता के भाइयों पर शनि का प्रकोप, पुलिस ने दोनों की कोठी और बैंक्वेट हाल को किया जब्त

Uttar Pradesh अपराध-अपराधी

लव इंडिया, मुरादाबाद। नगर निगम के अपर नगर आयुक्त को धमकाने के बाद से सपा नेता युसूफ मलिक और उनके परिवार के सितारे गर्दिश में हैं। सपा नेता यूसुफ मलिक के भाइयों यूनुस मलिक व आरिफ मलिक पर पुलिस ने शिकंजा और कस दिया है। पुलिस ने सपा नेता द्वारा एकत्र संपत्ति को गुंडागर्दी के बल पर एकत्र करना बताते हुए आरिफ मलिक की कोठी और यूनुस मलिक का बैंक्वेट हाल जब्त कर लिया है। पुलिस ने कब्जे में ली सम्पत्ति का मूल्य 1.60 करोड़ आंका है। बुधवार शाम को की गई सम्पत्ति जब्त करने की कार्रवाई के दौरान भारी मात्री में पुलिस मौजूद रही। युूसुफ मलिक व भाइयों के परिजन इस दौरान दिखाई नहीं दिए।

भारी पुलिस बल के साथ हुई सील लगाने की कार्रवाई

पुलिस ने यूसुफ मलिक को भूमाफिया और गैंग लीडर बताया है। आरोप है कि यूसुफ मलिक ने साथियों व भाइयों के साथ मिलकर रंगदारी, धोखाधडी, जालसाजी व जानलेवा हमला करने के अपराध कारित किए हैं। गैंग के संगठित गिरोह के विरूद्ध गिरोह बंद अधिनियम के अन्तर्गत थाना सिविल लाइन्स पर गैंगस्टर एक्ट पंजीकृत है। पुलिस जांच में पाया गया कि युसुफ मलिक द्वारा अपने गैंग के सदस्य व भाई युनुस मलिक के नाम पर 194 वर्ग मीटर भवन स्थित सोनकपुर दक्षिणी, एकता विहार निकट हिमगिरी में है तथा भाई आरिफ मलिक व उसकी पत्नी रूबिना मलिक के नाम से एक प्लाट 182.11 वर्ग मीटर सोनकपुर दक्षिणी में खरीदा गया है।

याद रहे कि गिरोहबंद एंव समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 1986 की धारा 14 (1) के अन्तर्गत अवैध तरीके से अर्जित संपत्ति 1,60,16,609 रुपये पर जिलाधिकारी द्वारा कुर्क किये जाने का आदेश कुछ दिन पहले किया गया था। बुधवार को पुलिस बल मौके पर पहुंचा और हरथला रेलवे स्टेशन रोड पर स्थित आरिफ मलिक की कोठी को सील कर दिया। इसके बाद टीम ने हिमगिरी में यूनुस मलिक का शादी घर भी सील कर दिया है।

Yoast SEO

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *