Health: लोगों के हित के लिए आभा आइडी स्वास्थ्य पोर्टलों से जोड़ें राज्य

Uttar Pradesh खाना-खजाना टेक-नेट तेरी-मेरी कहानी नारी सशक्तिकरण युवा-राजनीति शिक्षा-जॉब


केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने आम लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए अखिल भारतीय स्वास्थ्य खाता (आभा) आइडी को प्रजनन बाल स्वास्थ्य (आरसीएच), राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम (निक्षय) जैसे विभिन्न स्वास्थ्य पोर्टलों से जोड़ने का आह्वान किया है।The Union Health Secretary has called for linking the All India Health Account (Aabha) ID with various health portals like Reproductive Child Health (RCH), National Tuberculosis Elimination Programme (NIKSHAY) to benefit the common people.

इस संबंध में सचिव ने सभी राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों को एक अन्य पत्र लिखकर जरूरी उठाने का अनुरोध किया। स्वास्थ्य सचिव अपूर्व चंद्रा ने बताया कि देश में तीन अप्रैल 2024 तक 5849.60 लाख आभा आइडी बन चुकी है।In this regard, the Secretary wrote another letter to all the states and union territories and requested them to take necessary action. Health Secretary Apoorva Chandra said that by April 3, 2024, 5849.60 lakh Abha IDs have been created in the country.

हालांकि गैर संचारी रोगों (एनसीडी), आरसीएच, निक्षय और प्रधानमंत्री राष्ट्रीय डायलिसिस कार्यक्रम (पीएमएनडीपी) के तहत आभा से जुड़े कुल लाभार्थी क्रमशः 827.99 लाख, 15.78 लाख, 2.46 लाख और 0.17 लाख हैं।However, the total beneficiaries covered under Aabha under Non-Communicable Diseases (NCD), RCH, NIKSHAY and Pradhan Mantri National Dialysis Programme (PMNDP) are 827.99 lakh, 15.78 lakh, 2.46 lakh and 0.17 lakh, respectively.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *