तत्कालीन कोतवाल व चार दारोगा समेत छह पर रिपोर्ट के आदेश, इनमें गलशहीद थाने के प्रभारी निरीक्षक लोकेंद्र त्यागी भी

Uttar Pradesh अपराध-अपराधी

लव इंडिया, अमरोहा : अदालत ने अमरोहा नगर कोतवाली के तत्कालीन प्रभारी निरीक्षक और चार दारोगा समेत छह पुलिस कर्मियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने का आदेश दिया है।
दुकान में चोरी की रिपोर्ट दर्ज न करने की शिकायत उच्चाधिकारियों से किए जाने के बाद आरोपित पुलिस कर्मियों ने दुकानदार के साथ मारपीट की थी। प्रकरण की जांच मुरादाबाद पुलिस ने भी की थी, जिसमें पुलिस कर्मियों की भूमिका को संदिग्ध माना गया था।आरोप है कि शिकायत करने के बाद तत्कालीन प्रभारी निरीक्षक रविंद्र सिंह, दारोगा राजेंद्र पुंडीर, लोकेंद्र त्यागी (अब निरीक्षक), अनीस अहमद व क्राइम ब्रांच में तैनात दारोगा किरनपाल तथा सिपाही प्रमोद कुमार ने नवाब अली को पकड़ लिया व प्रताड़ित किया।
आरोपित कोतवाल रविंद्र सिंह की वर्तमान तैनाती शाहजहांपुर में है। जबकि दारोगा लोकेंद्र त्यागी (अब निरीक्षक) मुरादाबाद में गलशहीद थाने के प्रभारी हैं। राजेंद्र पुंडीर अमरोहा के गजरौला की ब्रजघाट चौकी प्रभारी हैं, तो अनीस अहमद अब सेवानिवृत्त हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *