प्रदेश गौरव, समाज गौरव, सरस्वती, साहित्य रत्न व कर्तव्यनिष्ठ सम्मानों की घोषणा तीस जून को

Uttar Pradesh

लव इंडिया, सम्भल। सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता समिति भारत की बैठक में वर्ष 2022 के प्रदेश गौरव, समाज गौरव, सरस्वती, साहित्य रत्न व कर्तव्यनिष्ठ सम्मानों की घोषणा तीस जून को करने का निर्णय लिया गया।

समिति के राष्ट्रीय संरक्षक/ सलाहकार डॉ ए एच रजा के आवास पर सम्पन्न हुई सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता समिति भारत की बैठक में कार्यों की समीक्षा करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष हरद्वारी लाल गौतम व राष्ट्रीय महासचिव कुसुम ने बताया कि वर्ष 2022 के प्रदेश गौरव, समाज गौरव, सरस्वती, साहित्य रत्न, हिन्दी गौरव, कर्तव्यनिष्ठ, शिक्षक कर्तव्यनिष्ठ, डॉ बी आर अम्बेडकर प्रतिभा सम्मान, साबित्री बाईं फूले, नन्ही देवी रामस्वरूप, सजग प्रहरी, हम्माद अहमद तथा सर्वपल्ली डॉ राधाकृष्णन सम्मानों की घोषणा 30 जून को की जायेगी।

सम्मानों के चयन के लिए समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष हरद्वारी लाल गौतम के अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया गया। जिसका सदस्य डॉ यू सी सक्सेना, डॉ आनन्द कुमार सिंह, सुशील कुमार भगत जी, त्रिवेदी प्रकाश सर्राफ, डॉ ए एच रजा, इंजीनियर सलमान अख्तर, हाजी केसर नवाज़, डॉ शहजाद आलम, मुशीर खां तरीन, डॉ मौ इरफान खान, डॉ जिकरूल हक, डॉ नितिन दालभ, डॉ मौ शावेज़, नाहिद रजा, कुसुम, रूबी, रजनी कान्ता चौहान, मन्जू सक्सेना, डॉ स्वदेश सिंह तथा डॉ किश्वर जहां जैदी को बनाया गया। समिति की राष्ट्रीय महासचिव कुसुम के नेतृत्व में सात सदस्यीय सांस्कृतिक व ऐतिहासिक दल 29 मई को सुबह उत्तराखंड के रामनगर और गिरिजा देवी मंदिर जायेगा।

विश्व पर्यावरण दिवस पर 5 जून को मनाया जाएगा। कार्यक्रम के लिए पर्यावरण समिति का गठन किया गया। जिसका प्रभारी राष्ट्रीय महाप्रबंधक रूबी तथा सहायक प्रभारी चिंकी दिवाकर, रजनी कान्ता चौहान, नाहिद रजा तथा मन्जू सक्सेना को बनाया गया। पांच को पर्यावरण विषय में एक संगोष्ठी होगी तथा वंश गोपाल तीर्थ समेत आधा दर्जन स्थानों पर पौधारोपण किया जाएगा।बैठक में रजनी कान्ता चौहान, मन्जू सक्सेना, नाहिद रजा, डॉ नायरा जौहर , कुसुम, रूबी, चिंकी दिवाकर, भारती ठाकुर तथा दीक्षा ठाकुर आदि ने भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *