अब लखनऊ की मस्जिदों में लाउडस्पीकर की आवाज़ की गई कम

Uttar Pradesh तीज-त्यौहार युवा-राजनीति

देशभर में धार्मिक पर्वों के इस दौर में जुलूस और लाउडस्पीकर को लेकर विवाद जारी है. दिल्ली से लेकर मध्य प्रदेश तक दंगे हो रहे हैं. ऐसे में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने धार्मिक स्थलों और धार्मिक कार्यक्रमों को लेकर कुछ निर्देश जारी किए. प्रशासन की सख्ती से पहले ही सरकार के निर्देशों का लखनऊ के मस्जिदों में पालन शुरू हो गया है. लखनऊ के शिया धर्मगुरु सैफ अब्बास अपने तबके से जुड़े तमाम मस्जिदों को सख्त निर्देश दे चुके हैं कि सरकार के आदेशों की तालीम हो. सरकारी निर्देशों का मस्जिदों पर असर पड़ा है और रोजे के इस दौर में नए नियम लागू किए गए हैं.

लखनऊ चौक की मुख्य शिया मस्जिद में उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से दिए गए निर्देशों के पालन का सिलसिला शुरू हो गया है. लखनऊ के शिया तारीख कमेटी के प्रमुख सैफ अब्बास का कहना है कि जहां एक तरफ देश भर में राज्यों का इंटेलिजेंस फेल हो रहा है. दंगे हो रहे हैं. वहीं, उत्तर प्रदेश में शांति कायम है, जिसके लिए मुख्यमंत्री जिम्मेदार हैं और उनकी बातों को मानना चाहिए. इसी के तहत तबके से जुड़ी तमाम मस्जिदों में स्पष्ट संदेश दे दिया गया है कि सरकार के निर्देशों को माना जाए और लाउडस्पीकर की आवाज परिसर तक रखी जाए. कोई धार्मिक आयोजन बाहर न किया जाए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *