देश और समाज सदैव कृतज्ञ रहेगा डॉ. अंबेडकर का: अनंत

Uttar Pradesh तीज-त्यौहार तेरी-मेरी कहानी

लव इंडिया, मुरादाबाद। हिंदू जागृति मंच ने अंबेडकर समाज के 12 जनप्रतिनिधियों को सम्मानित करके अंबेडकर जयंती मनाई। साथ ही डॉक्टर अंबेडकर जी का देश और समाज कृतज्ञ रहेगा का… संदेश दिया।


नगर नगर के मोहल्ला कोट पूर्वी स्थित श्री सनातन धर्म मंदिर में आयोजित अंबेडकर जयंती समारोह में सर्वप्रथम चौधरी महिपाल सिंह, दिनेश कुमार जाटव, सागर सिंह, बाबूलाल आदि ने डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण किया।
अपने विचार रखते हुए मुख्य वक्ता अजय गुप्ता सर्राफ ने बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का जीवन परिचय बता कर समाज और राष्ट्र को उनके योगदान पर चर्चा की। मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए अनंत कुमार अग्रवाल ने कहा कि बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी का यह देश और समाज सदैव कृतज्ञ रहेगा। इसी कृतज्ञता को ज्ञापित करते हुए आज उनके जयंती समारोह में अंबेडकर समाज के 12 प्रतिनिधियों को सम्मानित किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि भगवान राम और भगवान वाल्मीकि एक दूसरे के पूरक हैं। परंतु समाज की अजीब विडंबना है कि जहां श्री राम का मंदिर है वहां से भगवान वाल्मीकि गायब हैं। और जहां भगवान वाल्मीकि का मंदिर है वहां भगवान श्रीराम गायब हैं। परंतु अब इस मिथक को तोड़ना होगा। उन्होंने बताया कि अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि पर बनने वाले भगवान श्री राम मंदिर के साथ ही भगवान वाल्मीकि का मंदिर भी बन रहा है। अब समाज भी आगे आएगा और मंदिरों में भगवान वाल्मीकि की प्रतिमा स्थापित कर बाल्मीकि समाज को सम्मान देने का काम करेंगे।
संजय सहदेव ने अपने विचार रखते हुए बाल्मीकि समाज, जाटव समाज और शेष समस्त हिंदू समाज को एक दूसरे का पूरक बताया। हिंदू जागृति मंच द्वारा आयोजित कार्यक्रम की सराहना की। भारत रत्न बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के जन्मोत्सव को सार्थक और सफल बनाते हुए दलित समाज के 12 जागरूक प्रतिनिधियों को शॉल ओढ़ाकर माल्यार्पण करके उनका विशेष अभिनंदन किया गया। सम्मानित होने वालों में रामपाल सिंह एडवोकेट, बाबूलाल, सागर सिंह, विशन लाल, रोहित बाल्मीकि, आलोक भारती, संजय सहदेव, दिनेश कुमार जाटव, कमल दिवाकर, महावीर सिंह, सुमंत बाल्मीकि, अनिल कुमार, आदि रहे।


समारोह को रामपाल सिंह एडवोकेट, चौधरी महिपाल सिंह, दिनेश कुमार जाटव, आलोक भारती, अजय कुमार शर्मा, सरिता गुप्ता, आशा गुप्ता, विकास कुमार वर्मा, श्याम शरण शर्मा, विष्णु कुमार, शलभ रस्तोगी आदि ने संबोधित किया। समारोह की अध्यक्षता हिंदू जागृति मंच के अध्यक्ष सुभाष चंद्र मोंगिया ने की तथा संचालन सुबोध कुमार गुप्ता ने किया। कार्यक्रम के अंत में सामूहिक भोज की व्यवस्था भी थी जिसमें समस्त हिंदू समाज ने मिलकर सह भोज किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *