श्रीबालाजी सेवा मंडल सरायतरीन के दो दिवसीय श्री हनुमान जन्मोत्सव समारोह में पहले दिन हुआ संकट मोचन यज्ञ

Uttar Pradesh तीज-त्यौहार

संजीव गुप्ता संभल शनिवार को श्री बालाजी सेवा मण्डल सरायतरीन द्घारा दो दिवसीय श्री हनुमान जन्मोत्सव समारोह मनाया गया। श्री हनुमान जन्मोत्सव समारोह के प्रथम दिन श्री बालाजी सेवा मण्डल सरायतरीन के ततवाधान में प्राचीन महामृतुन्जय तीर्थ सरायतरीन के परिसर में संकट मोचन यज्ञ किया गया।

महामृतुन्जय तीर्थ के महंत प. नरेदव शर्मा ने मंत्रोचारण के साथ मुख्य यजमान गौरव सर्राफ एवं सौरभ वार्ष्णेय सहित सभी श्रद्घालओं से विधि विधान पूर्वक यज्ञ में आहूतियां प्रदान कराई।

इसके साथ ही सामूहिक रूप से हनुमान चालीसा का पाठ करते हुए भारत राष्ट्र एवं हिन्दू धर्म तथा धर्म प्रेमियों की सुख-समृद्घि व रक्षा के लिए प्रार्थना की। इससे पूर्व हनुमान बाबा की चोला सेवा करते हुए उनका भव्य श्रंगार किया गया। अंत में संकट मोचन वीर हनुमारन बाबा की महाआरती की गई। इसके उपरान्त संकट मोचन बजरंग बली को भोग लगाकर प्रसाद वितरित किया गया।

इस अवसर पर सुरेश चन्द्र अटल, गणेश शर्मा, पुनीत सर्राफ, गिरिराज कुमार आढती, ला. विष्णु कल्लू, गोपेश गुप्ता, सुमित श्याम, मनीष सर्राफ, सुनीत उर्फ बोबी, विपिन उर्फ बंटी, सौरभ वार्ष्णेय, नवरत्न वार्ष्णेय, पुनीत अटल, संजय उर्फ लाला एस, धीरज आर्य, मुकेश वार्ष्णेय, लोकेश चौधरी, पिंकू गुप्ता, राहुल गुप्ता, राजीव कुमार, शुभम वार्ष्णेय, प्रखर उर्फ राजा, रूचित, अर्पित, बासु आदि रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *