महिला कांस्टेबल को लेकर विवाद में थाने में चली गोली, इंस्पेक्टर, इंस्पेक्टर अपराध और मुंशी को निलंबित

Uttar Pradesh अपराध-अपराधी

लव इंडिया, बरेली। महिला कांस्टेबल (lady constable) को लेकर कुछ दिन पहले एक थाने में जमकर बवाल(fierce ruckus in the police station) हुआ था। इसके बाद ड्यूटी मुंशी (duty scribe) ने पिस्टल (pistol) से थाने में फायर (fire in police station) कर दिया। एसएसपी (ssp) को जब इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने इंस्पेक्टर, इंस्पेक्टर अपराध और आरोपी मुंशी (Inspector, Inspector Crime and Accused Munshi) को निलंबित(suspended) कर दिया है।

यह पूरा मामला अब चर्चा का विषय बना हुआ है। यह पूरी घटना बहेड़ी थाने से सामने आई। यहां महिला सिपाही को लेकर सोमवार की रात दो सिपाही एक दूसरे से भिड़ गए। तू-तड़ाक के बाद गाली गलौच शुरू हो गई। कोई कुछ भी समझ पाता इससे पहले ही एक सिपाही ने फायर झोंक दिया। जिस रिवाल्वर से यह फायर की गई वह दारोगा की थी जिसे वह कुछ देर पहले ही थाने पर जमा करवाकर गया था। फायरिंग में गोली थाने के फर्श में जा घुसी और कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। बहेड़ी थाने में तैनात एक महिला सिपाही को लेकर कुछ दिनों से सिपाहियो में विवाद चल रहा था। इसी को लेकर सोमवार दोपहर मुंशी मोनू ने थाने के अंदर सरकारी पिस्टल से फायर कर दिया। गोली चलने की आवाज सुनकर थाने में हंगामा मच गया। उस समय थाने में मौजूद लोगों ने मामले को शांत करा दिया।

इसकी जानकारी एसएसपी को मिली तो उन्होंने मंगलवार सुबह एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज ने थाने के इंस्पेक्टर सत्येंद्र भड़ाना, इंस्पेक्टर क्राइम अनिल कुमार और सिपाही मोनू को निलंबित कर दिया है। बताया जाता है कि दरोगा ड्यूटी करने के बाद मुंशी आने में पिस्टल जमा करने गया था, उसी की पिस्टल से मुंशी ने गोली चला दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *