संभल में होली से पहले माहौल बिगाड़ने की कोशिश शरारतीतत्वों ने होलिका स्थल की लकड़ियां दूसरे स्थान पर रखीं, हिंदू संगठनों में रोष

Uttar Pradesh अपराध-अपराधी तीज-त्यौहार

लव इंडिया, संभल । संभल जिले के सरायतरीन में मंगलवार की रात को शरारतीतत्वों ने होली की आड़ में माहौल बनाने की कोशिश की। शरारती तत्वों ने होलिका स्थल पर रखी गई लकड़ियों को हटाकर दूसरे स्थान पर रख दिया। इससे हिंदू संगठनों में रोष है। पुलिस ने कार्यवाही और शरारती तत्व की गिरफ्तारी के आश्वासन पर लोगों को किसी तरह शांत किया है। फिलहाल माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है।

थाना हयातनगर की उपनगरी सराय तरीन के मोहल्ला घास मंडी में होलिका दहन की जगह में होली जलाने के लिए रखी लकड़ी दूसरे समुदाय के शरारती तत्व लोगों ने होलिका दहन की जगह से लकड़ियों को हटवा कर दूसरी जगह रखवा दिया जिसकी खबर आग की तरह हिंदू संगठनों में फैल गई जिसकी सूचना पुलिस चौकी सराय तरीन को दी गई। मौके पर चौकी प्रभारी नवीन शर्मा पुलिस दलबल के साथ भारी मात्रा में पुलिस बल लेकर पहुंच गए। पुलिस को देखकर हिंदू संगठन शरारती तत्व के लोगों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे। प्रशासन ने अपनी सूझबूझ से हिंदू संगठनों के लोगों को समझाया लेकिन संगठन के लोग गिरफ्तारी की मांग को लेकर आक्रोशित हो गए। चौकी प्रभारी ने लोगों से वार्ता कर और शरारती तत्व के लोगों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया तब कहीं जाकर लोग शांत हुए और पुलिस व हिंदू संगठनों के लोगों ने लकड़ियों को होलिका दहन की जगह पर रख दिया और जब तक होलिका दहन नहीं हो जाएगा तब तक पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगातार होलिका दहन की जगह लगती रहेगी। इस आश्वासन के बाद कहीं जाकर लोग शांत हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *