फोटोग्राफर एसोसिएशन ने मनाया होली मिलन समारोह

Uttar Pradesh तीज-त्यौहार लाइफस्टाइल

लव इंडिया, मुरादाबाद। ऑल इंडिया फोटोग्राफर एसोसिएशन एवं फोटोग्राफर एसोसिएशन उत्तरप्रदेश मुरादाबाद की ओर से 15 मार्च 2022 को मझोली दिल्ली रोड स्थित च्वाइस बैंकट हाॅल में होली मिलन समारोह के अवसर विषाल जनसभा का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर एसोसिएशन के अध्यक्ष ओपी रोड़ा ने सभी को होली की शुभकामनाएं दी और अपने सम्बोधन में कहा कि सभी फोटोग्राफर अपने प्रोग्राम की बुकिंग के समय 50 प्रतिशत धनराशि एडवांस ले ताकि उसे बाद में परेशानी का सामना न करना पड़े क्योंकि बहुत से फोटोग्राफर पहले एडवांस नहीं लेते हैं तो पार्टी द्वारा उन्हें प्रताड़ना का शिकार होना पड़ सकता है जिसे फोटोग्राफर को नुकसान पहुंचता है।

वहीं एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष कुमार गुप्ता ने अपने सम्बोधन में कहा कि अगर किसी भी फोटो ग्राफर के साथ बदसलूकी होती है या फिर हर्ष फायरिंग में उसे नुकसान पहुंचता है तो फोटो ग्राफर को तुरंत वापस बुला लिया जायेगा ताकि उसे नुकसान न पहुंचे। एसोसिएशन के महासचिव ने इस अवसर पर कहा कि अगर कोई पार्टी फोटो ग्राफरी का डाटा अपने घर पर ले जाने की इच्छुक हो तो उसे फोटोग्राफी की 90 प्रतिशत धनराशि जमा करनी होगी।

एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष कमल वर्मा ने इस अवसर पर अपने सम्बोधन में कहा कि फोटो ग्राफरी का डाटा पार्टी को एक माह के अन्दर लेना होगा और अगर एक माह बाद डाटा डिलीट या करप्ट हो जाता है तो उसकी जिम्मेदारी फोटोग्राफर की नहीं होगी।

एसोसिएशन के जिला प्रभारी संजू गौतम ने जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि वीडियो ग्राफी की एडिटिंग होने के बाद अगर कोई पार्टी गाने आदि बदलवाती है तो उसको फोटो ग्राफर को अलग से पैमेन्ट देनी होगी।

एसोसिएशन के मीडिया प्रभारी एवं प्रवक्ता वसीम अकरम ने इस अवसर पर होली की शुभकानमाएं दी और जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि मुरादाबाद के समस्त फोटो ग्राफर एसोसिएशन/ट्रस्ट के बैनर तले एकजुट होकर कंधे से कंधा मिलाकर चले ताकि एसोसिएशन को मजबूत बनाया जा सके और फोटोग्राफर की एकजुटता उनके भविश्य को उज्जवल बना सकती है और उन्हें हर परेषानी से लड़ने के लिए मजबूती प्रदान कर सकती है।

वहीं अकरम ने कहा कि वर्जित क्षेत्र में ड्रोन की परमीषन ग्राहक को स्वयं लेनी होगी इसकी जिम्मेदारी फोटो ग्राफर या ड्रोन ऑपरेटर की नहीं होगी।

इस अवसर पर संरक्षक मण्डल श्री राकेश मेहरोत्रा, श्री अम्बरीश अग्रवाल , फरहत युसूफी ,राजेश गुप्ता , नीरज सकसेना ,मनोज गुप्ता अध्यक्ष – श्री ओ. पी. रोड़ा वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री विनय कुमार गुप्ता ,जिला प्रभारी – श्री निपेन्द्र कुमार संजू ,उपाध्यक्ष (नगर ) श्री अनुज कुमार सक्सेना , उपाध्यक्ष (देहात ) श्री मिराज (मून पैलेस), उपाध्यक्ष (कांठ विधानसभा ) श्री ओमकार ,उपाध्यक्ष (बिलारी विधानसभा ) श्री प्रदीप सिंघल ,महामंत्री -श्री जितेंद्र सिंह उर्फ विनोद , सचिव – श्री रोहित गुप्ता ,श्री जावेद कमाल सिददीकी ,श्री रमेश कुमार ,श्री सारिक अनवर (अर्शी जी ) श्री प्रदीप शर्मा , कोषाध्यक्ष -कमल कुमार वर्मा ,प्रवक्ता/मीडिया प्रभारी श्री वसीम अकरम प्रेस फोटोग्राफर,कार्यकारणी सदस्य – श्री लिटिल कुमार श्री अनिल कुमार ,श्री इकबाल सिंह (पाली ), श्री रवि सक्सेना , श्री विशाल वर्मा ,श्री अंकुश अग्रवाल ,श्री यशपाल ,श्री साहिल सक्सेना ,श्री सनी (गुरु कृपा ) श्री राकेश गेरा श्री भानु श्रीवास्तव, पवन कुमार, यषपाल, नूर मिर्जा, नाजिम, षब्बू, फैजान, मलिक, मोनू, अर्जुन, बन्टी, आमिर, कैफ, अरबाज, सरताज, सालिम, अकरम आदि भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

होली मिलन समारोह की अध्यक्षता एसोसिएशन के अध्यक्ष ओपी रोड़ा और संचालन एसोसिएशन के महामंत्री जितेन्द्र सिंह उर्फ विनोद ने किया और उपस्थित सभी अतिथिगण का आभार व्यक्त करते हुए उन्हे होली की शुभकानमाएं दी। होली मिलन समारोह सम्पन्न होने के बाद सभी उपस्थित अतिथिगणों को जलपान कराया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *