रामनवमी: 18 अप्रैल तक के सभी वीआईपी पास निरस्त

India International Uttar Pradesh Uttarakhand टेक-नेट तीज-त्यौहार तेरी-मेरी कहानी नारी सशक्तिकरण युवा-राजनीति वीडियो


लव इंडिया, अयोध्या। रामनवमी पर अयोध्या(Ayodhya) के श्रीराम मंदिर(Shri Ram Temple) में उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए ट्रस्ट ने 15 से 18 अप्रैल तक के सभी वीआईपी पास निरस्त (VIP pass cancelled) कर दिए हैं। साथ ही रामलला दर्शन का समय भी बदल दिया गया है। रामलला के दरबार में 15(आज) से 18 अप्रैल तक वीआईपी दर्शन पर रोक रहेगी।

राममंदिर ट्रस्ट ने गाइडलाइन (Guidelines)जारी करते हुए बताया है कि सोमवार से चार दिनों तक वीआईपी दर्शन की कोई व्यवस्था नहीं रहेगी। जिन लोगों ने 15 से 18 अप्रैल के बीच के वीआईपी पास बनवाए हैं, उनके पास भी निरस्त माने जाएंगे,चैत्र शुक्ल सप्तमी यानी सोमवार से अयोध्या में श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ने की संभावना है। इसी देखते हुए राममंदिर ट्रस्ट ने वीआईपी दर्शन पर रोक लगा दी है।

ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय (General Secretary Champat Rai) ने अपील की है कि इन तिथियों पर वीआईपी प्रोटोकाल धारक अयोध्या न आएं। भीड़ में वीआईपी दर्शन कराना संभव नहीं होगा। पहले से बने विशिष्ट व सुगम पास 18 अप्रैल तक मान्य नहीं होंगे। ऐसे में पास धारकों को भी वीआईपी सुविधा नहीं दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *