महामूर्ख सम्मेलनः सुशील कुमार भगत को मिली मूर्खाधिराज की उपाधि
लव इंडिया, मुरादाबाद। आर्य समाज स्कूल (मौ. ठेर) में हिंदू जागृति मंच द्वारा होली के सुअवसर पर महामूर्ख सम्मेलन आयोजित किया गया। जिसमें फूलों व गुलाल की होली की होली खेली गई। सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा राधा- कृष्ण के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर पुष्पार्पण किए गए। तद्उपरांत सांस्कृतिक मंत्री विष्णु कुमार जी द्वारा होली और भगवान श्री कृष्णा के सुंदर भजन सुना गए। जिससे उपस्थित श्रोतागण भगवान श्री कृष्ण की भक्ति में डूब गए।
इस वर्ष मंच द्वारा मूर्खों के चयन के लिए पर्ची पद्धति का प्रयोग किया गया। इसके लिए कार्यक्रम में उपस्थित सदस्यों के नाम की पर्ची डाली गई। जिसमें कमलकांत तिवारी, सुशील कुमार भगत जी, विष्णु कुमार ,सुबोध कुमार गुप्ता, सुभाष चंद्र मोंगिया, अनिल रस्तोगी सर्राफ , अमित शुक्ला, मीन रस्तोगी का चयन किया गया। सुशील भगत जी को सर्वसम्मति से मूर्खाधिराज और बाकी सभी को महामूर्ख की उपाधि से सम्मानित किया गया। जिसमें सभी के सिर पर रंग- बिरंगी टोपी, गले में माला और गुब्बारे लगाए गए। सुबोध गुप्ता और अतुल कुमार शर्मा द्वारा द्वारा उपस्थित सभी सदस्यों को होली के टाइटल दिये गये । जिसे सुनकर उपस्थित सदस्य हंसी से लोटपोट हो गए।
इसके उपरांत हास्य- व्यंग्य कवि मनमोहन गुप्ता और सुभाष चंद्र शर्मा द्वारा हास्य कविता सुनाई गई। जिससे कार्यक्रम प्रांगण में हंसी की फुहार बह गई। बच्चों द्वारा सुंदर नृत्य- नाटिका प्रस्तुत की गई । भरत मिश्रा द्वारा कार्यक्रम को मनोरंजक बनाने के लिए बीच- बीच में प्रश्न पूछे गए। श्रोताओं द्वारा उसका उत्तर देने पर उन्हें आकर्षक गिफ्ट द्वारा पुरस्कृत भी किया गया ।
इस अवसर पर नगर महामंत्री अंकुर रस्तोगी ने कहा होली का उत्सव अपने रंगों की तरह हम सभी के जीवन में प्रेम और सौहार्द का रंग भरे और हम सभी एक सूत्र में बंधकर अपने देश की संस्कृति और मर्यादा को अखंड बनाए रखने के लिए सदैव तत्पर रहे । हमें मिलजुल कर उमंग और खुशियों कि इस त्यौहार को प्रेमपूर्वक मानना चाहिए। आगे उन्होंने कहा हिंदू जागृति मंच द्वारा प्रत्येक वर्ष यह कार्यक्रम पूर्ण उत्साह एवं उमंग से मनाया जाता है।
कार्यक्रम के उपरांत सभी प्रतिभागियों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। इस दौरान शालिनी रस्तोगी, अजय कुमार शर्मा, आशा गुप्ता, रजनी गुप्ता, नीरू चाहल, नवनीत कुमार, दुष्यंत मिश्रा, ज्वाला प्रसाद, अतुल शर्मा, दीपक शर्मा, सुमन वर्मा, मनीष गर्ग, शोभा गर्ग, राधिका ,अनिल रस्तोगी सर्राफ, सुमन शर्मा ,शिवानी शर्मा आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन विकास कुमार वर्मा ने किया।