बारिश में सड़कों की दुर्दशा को लेकर मुख्यमंत्री योगी सख्त, कहा- पांच साल से पहले सड़क टूटे तो संबंधित निर्माता एजेंसी ही करे पुनर्निर्माण

Uttar Pradesh टेक-नेट तेरी-मेरी कहानी युवा-राजनीति

लव इंडिया, लखनऊ। उत्तर प्रदेश में नई बनने वाली हर सड़क की 5 साल हो गारंटी, खराब होने पर निर्माता एजेंसी ही करे पुनर्निर्माण। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को मुख्यमंत्री आवास पर सड़कों को गड्ढामुक्त किए जाने के संबंध में समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने कहा कि दीपावली से पहले अभियान चलाकर सड़कों को गड्ढामुक्त किया जाए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगामी नवंबर में दीपावली से पहले प्रदेश की सड़कों को गड्ढामुक्त बनाने के लिए विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं।

Chief Minister Yogi Adityanath held a review meeting on Monday at the Chief Minister’s residence regarding making the roads pothole-free. During this, he said that before Diwali, a campaign should be run to make the roads pothole free. Chief Minister Yogi Adityanath has given instructions to run a special campaign to make the roads of the state pothole free before Diwali in the coming November.

सोमवार को विभिन्न विभागों के साथ बैठक करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इस वर्ष मानसून की स्थिति असामान्य है। आने वाले दिनों में कई जिलों में लगातार बारिश की संभावना है। इसका ध्यान रखते हुए नवंबर में दीपावली से पूर्व प्रदेश व्यापी सड़क गड्ढामुक्ति का अभियान चलाया जाए। जहां बरसात की स्थिति हो वहां, बोल्डर डालकर रोलर चलाकर आवागमन सुगम किया जाए। While holding a meeting with various departments on Monday, the Chief Minister said that the monsoon situation this year is unusual. There is a possibility of continuous rain in many districts in the coming days. Keeping this in mind, a state-wide road pothole-free campaign should be run before Diwali in November. Where there are rainy conditions, traffic should be facilitated by placing boulders and running rollers.

फिलहाल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के इस आदेश के बाद लोक निर्माण विभाग और नगर पंचायत, नगर पालिका परिषद नगर निगम आदि से जुड़े ठेकेदारों और निर्माण कंपनियां में हड़कंप बचा हुआ है क्योंकि अधिकांश ठेके ऐसे ही लोगों और निर्माण कंपनियों को मिलते हैं जो सत्तारूढ़ दलों के मंत्री, सांसद और विधायकों के करीबी होते हैं तभी तो निर्माण होने के कुछ ही दिनों के बाद सड़कें सरकार की ‘गड्ढा मुक्त’ के दावे की खिल्ली उड़ती नजर आती हैं…

At present, after this order of Chief Minister Yogi Adityanath, there is panic among the contractors and construction companies associated with the Public Works Department, Nagar Panchayat, Municipal Council, Municipal Corporation etc. because most of the contracts are given to such people and construction companies who are ministers of the ruling parties. , are close to MPs and MLAs, that is why within a few days of construction, the roads appear to be a mockery of the government’s claim of being ‘pothole free’…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *