इस्लाम ने दिया है शिक्षा और शांति का संदेश: मौलाना करबलाई

Uttar Pradesh

सिरसी। अमरोहा और सिरसी की मशहूर नाम नवाब सय्यद इंतेकाम अली की याद में मजलिस का आयोजन सिरसी के अज़ाखाना कला गर्बी में किया गया जिसमे सोज़ खुवानी नामवर शायर इरम सिरसीवी ने अंजाम दी जबकि पेश खुवानी इंकेलाब सिरसीवीं, अख्तर सिरसीवी और सलीम अमरोहवी व अली वारिस ने अंजाम दी।

नामवर शायर और ज़ाकिर मौलाना किरतास करबलाई ने अपने वक्तव्य में नवाब इंतेकाम अली खा की इल्म समाजी और मज़हबी कार्यों का ज़िक्र करते हुए कहा की इस तरह के लोग समाज को राह दिखाते हुए दीन और दुनिया दोनो में कामयाबी हासिल करते है।

मौलाना ने बताया की इस्लाम मज़हब ने हमेशा शांति और इल्म हासिल करने का संदेश दिया। एक अच्छा मुसलमान वोह ही है जो समाज के काम आसके उसके दिल में समाजी हमदर्दी हो। इस दौरान उन्होंने शहादत इमाम हुसैन और इमामे आबिद के मसाईब का भी बयान किया जिसको सुन कर लोगो की आंखो से अश्क जारी हो गए। संचालन सुभान सिरसिवी ने किया।

मजलिस में मौलाना क़ाज़ी हुसैन रज़ा, शबीब हैदर सिरसिवी, ज़ाहिर अनवर सिरसिवी, नवाब कायम अली खां, महमूद जॉन, वसीम हैदर नक़वी,ज़मन सिरसिवी, शोबी सिरसिवी,अली अब्बास नवाब, ज़िया नसीर, सफर हैदर, क़ाज़ी हसन जफर, मौलाना सुभान, मौलाना फैजान, आफताब हुसैन, मौलाना शफात मेहदी, शुजात मेहदी, नवाब हैदर, हसन हैदर, नजमी सिरसिवी, मौलाना शमीम शोजब, नवाब साहिब अली, चौधरी मोहम्मद अली वगेरह मौजूद थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *