लोकसभा चुनाव में बेहद चर्चित रही पीली साड़ी वाली रीना द्विवेदी ने बदला लुक

Uttar Pradesh

लखनऊ: उत्तर प्रदेश 2017 के विधानसभा चुनाव तथा 2019 के लोकसभा चुनाव में मतदान ड्यूटी के दौरान बेहद चर्चित रही पीली साड़ी वाली रीना द्विवेदी फिर एक बार मतदान कराने के लिए तैयार है। आपको बता दें कि पिछले दो चुनावों में सोशल मीडिया पर चर्चित रही रीना द्विवेदी एक बार फिर चौथे चरण के मतदान कराने की तैयारी कर ली है लेकिन इस बार उनका गेट अप बदल गया है।

आपको बता दें कि लखनऊ में लोक निर्माण विभाग के कार्यालय में तैनात रीना द्विवेदी विधानसभा चुनाव 2022 में फिर ड्यूटी पर हैं। इस बार उन्हें लखनऊ की मोहनलालगंज विधानसभा क्षेत्र में ड्यूटी पर लगाया गया है। जयसवाल रीना द्विवेदी मोहनलालगंज की अमेठी में ड्यूटी पर लगी है। रीना द्विवेदी इस बार पीली साड़ी से हटकर ब्लैक स्लीवलैस टॉप तथा वाइट ब्राउज़र में पोलिंग पार्टी के साथ अपने ड्यूटी पर रवाना हो गई। पोलिंग पार्टी के साथ रवाना होने से पहले उन्होंने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि हमारा मकसद है कि इस बार भी अधिक से अधिक मतदान हो। रीना द्विवेदी ने कहा कि मैं तो फैशन को फॉलो करती हूं और मुझे समय-समय पर अपडेट रहना भी पसंद इसी कारण मेरा गेट आप भी बदल गया है।

उन्होंने कहा कि मेरी पूरी कोशिश रहेगी कि मतदाताओं को घटक के जरिए ज्यादा से ज्यादा जागरूक किया जाए। रीना द्विवेदी ने कहा लोकसभा चुनाव हो या विधानसभा मेरा मकसद रहता है कि मैं जिस पोलिंग बूथ पर हूं वहां अधिक से अधिक मतदान हो। उन्होंने कहा कि मैं जितना फैशन प्रेमी हूं उतना ही सामाजिक सरोकारों का भी ख्याल रखती हूं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *