सिपाही से दुष्कर्म करने के आराेपी दारोगा ने घर में घुसकर की मारपीट

Uttar Pradesh Uttarakhand अपराध-अपराधी टेक-नेट तेरी-मेरी कहानी नारी सशक्तिकरण युवा-राजनीति

लव इंडिया, अलीगढ़। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला सिपाही ने पीलीभीत में तैनात दारोगा व उसके साथियों पर घर में घुसकर मारपीट करने का आरोप लगाया है। सिपाही ने पूर्व में दारोगा के विरुद्ध दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।A female constable, resident of a village in the Kotwali area, has accused the Inspector posted in Pilibhit and his colleagues of breaking into her house and assaulting her. The constable had earlier filed a rape report against the inspector.

इगलास क्षेत्र के एक गांव निवासी एक महिला सिपाही की तैनाती जनपद अमरोहा में है। उसका कहना है कि बुलंदशहर के गांव खुशरुपुर थाना अहमदगढ़ निवासी वरिष्ठ उप निरीक्षक ललित चौधरी हाल तैनाती जनपद पीलीभीत के विरुद्ध दुष्कर्म, एससी एसटी एक्ट सहित अन्य गंभीर धाराओं में महिला थाना अमरोहा में विगत एक जनवरी को प्राथमिकी पंजीकृत कराई थी। A female constable, resident of a village in Iglas area, is posted in Amroha district. He says that an FIR was registered against Senior Sub Inspector Lalit Chaudhary, resident of village Khushrupur police station Ahmedgarh, Bulandshahr, recently posted in district Pilibhit, under serious sections including rape, SC ST Act and other serious sections, in Amroha women police station on January 1.

प्राथमिकी के बाद से ही दारोगा समझौता करने का दबाव बना रहा है और जान से मारने की धमकी देता है। 23 फरवरी को वह अपने घर आई हुई थी। शाम चार बजे दारोगा तीन-चार अज्ञात लोगों के साथ उसके घर में घुस आया। समझौता करने का दबाव बनाते हुए पीटना शुरू कर दिया। बेल्ट से गला घोंटने लगा। बाद में जाने से मारने की धमकी देते हुए भाग गया। इंस्पेक्टर सुरेंद्र कुमार पांडेय ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज की गई है।Since the FIR, the Inspector has been pressurizing for a compromise and threatening to kill. She had come to her home on 23 February. At four in the evening the inspector entered his house with three-four unknown people. Started beating while pressurizing them to compromise. Started strangulating with belt. Later he ran away threatening to kill. Inspector Surendra Kumar Pandey said that the report has been registered.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *