बरेली में मेट्रो के प्रस्तावित रूट पर कार्य की गति धीमी

India Uttar Pradesh खाना-खजाना खेल-खिलाड़ी टेक-नेट तीज-त्यौहार तेरी-मेरी कहानी नारी सशक्तिकरण युवा-राजनीति लाइफस्टाइल

निर्भय सक्सेना, लव इंडिया, बरेली। वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ अरुण कुमार ने कहा कि बरेली में जल्द ही आई टी पार्क, इज्जतनगर में बस अड्डा के अलावा कुछ और विकास कार्यों पर कार्य शुरू हो जाएगा। बरेली में मेट्रो के प्रस्तावित रूट पर कार्य की गति अभी धीमी ही है। किला पर नए पुल बनवाने की दिशा में भी केंद्र सरकार के रेल एवम प्रदेश सरकार को अवगत कराया जायेगा। उन्होंने स्वीकार किया कि बीते दिनों दुधवा में बाघों की मौत की अभी रिपोर्ट नहीं आई है फिर भी प्रथम दृष्टया यही लग रहा है की यह बाघ आपस में ही भिड़ कर मरे हैं।

निर्मल रिसोर्ट में वन मंत्री डॉ अरुण कुमार में केंद्र में नरेंद्र मोदी सरकार के 9 साल पर पत्रक वितरित कर केंद्र सरकार के साथ ही प्रदेश की योगी आदित्य नाथ सरकार की उपलब्धियों से भी पत्रकारों को अवगत कराया। डॉ अरुण कुमार ने कहा कि बरेली में मोदी सरकार एवम योगी सरकार के चलते मेयर उमेश गोतम ने स्मार्ट सिटी के तहत काफी कार्य बरेली में हुए जिसमे निर्माणाधीन कुतुबखाना पुल भी एक बड़ा काम है। बरेली में जल्द ही आई टी पार्क भी आने वाला है। जिसमे कुछ कंपनी के लेटर भी जिला प्रशासन को मिल चुके हैं।

पत्रकार से वार्ता में वन मंत्री अरुण कुमार ने कहा केंद्र सरकार के 9 वर्ष पूर्ण हो चुके हैं। नरेंद्र मोदी जी के प्रधानमंत्री बनाने के बाद देश को अभूतपूर्व तरक्की हुई है। देश के साथ ही उत्तर प्रदेश वासी का सम्मान भी बढ़ा है। 500 वर्षों से चल रहे राम मंदिर विवाद को समाप्त करते हुए नरेंद्र मोदी सरकार के नेतृत्व में अयोध्या में राम मंदिर में भगवान श्री राम लला जनवरी 2024 तक अपने स्थान पर विराजमान हो जाएंगे। काशी विश्वनाथ मंदिर का कॉरिडोर भी बन गया है। मोदी जी जब से प्रधानमंत्री बने हैं । तब से दुनिया के तमाम लोग योग का महत्व समझ गए हैं। इसका संदेश पहुंचाने के उद्देश्य 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के रूप में घोषित किया गया।

पत्रकार से वार्ता में वन मंत्री अरुण कुमार ने कहा कि गरीब कल्याण योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, आयुष्मान कार्ड योजना, केंद्र सरकार की और बहुत ही महत्वपूर्ण सेवा सुशासन एवं गरीब कल्याण की योजनाएं हैं जिसका आमजन लाभ उठा रहे हैं। योगी आदित्य नाथ सरकार ने भी कोरोना काल से अब तक लगभग 3 वर्ष से प्रदेश की 15 करोड़ जनता को मुफ्त राशन और बीच-बीच में दो-दो बार राशन उपलब्ध कराया। प्रदेश को हर जिला दूसरे जिले से फोरलेन मार्ग से जुड़ रहा है। बहुत से मेडिकल कॉलेज बनाए जा रहे हैं। नई यूनिवर्सिटी बन रही है। उत्तर प्रदेश में नकल विहीन परीक्षा हो रही है। कौशल विकास के माध्यम से 10 लाख लोगों को प्रशिक्षित किया जा रहा है। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान विवाह अनुदान सामूहिक विवाह कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं।

Forest and Environment Minister Dr. Arun Kumar said that work on IT Park, Izzatnagar bus stand and some other development works will start soon in Bareilly. The pace of work on the proposed Metro route in Bareilly is still slow. The central government’s railways and the state government will also be informed about the construction of a new bridge on the fort. He accepted that the report of the death of tigers in Dudhwa has not yet come in the past, yet prima facie it seems that these tigers have died after fighting with each other.

वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ अरुण कुमार ने कहा बरेली शहर विधानसभा में विधायक निधि से अब तक लगभग 300 सड़कों का निर्माण कराया जा चुका है। सार्वजनिक स्थल पर यात्री शेड बनवाए गए हैं। मंदिर एवम सार्वजनिक स्थल पर नल, सोलर लाइटें लगाई गई। एक यूनानी हॉस्पिटल का निर्माण हो रहा है। सिटी श्मशान घाट अंडरपास बनवाने पर भी रेल विभाग को लिखा गया है। इस वर्ष वन विभाग की ओर से 35 करोड़ पौध आमजन के सहयोग से लगाए जा रहे हैं। हमारा नारा है पौध लगाओ पेड़ बचाओ।

प्रेस वार्ता में मुख्य रूप से पूर्व केंद्रीय मंत्री सांसद संतोष कुमार गंगवार, महापौर डॉ उमेश गौतम, महानगर अध्यक्ष डॉ केएन अरोड़ा, अनिल कुमार सक्सेना एडवोकेट, अधीर सक्सेना, पुष्पेंद्र शर्मा, मीडिया प्रभारी बंटी ठाकुर, शीतल गुलाटी आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *