भाई बनकर मुस्लिम बहनों के वोट पाएंगे मोदी…?

India Uttar Pradesh Uttarakhand टेक-नेट तीज-त्यौहार तेरी-मेरी कहानी नारी सशक्तिकरण युवा-राजनीति

यूपी में ‘शुक्रिया मोदी भाईजान’ कार्यक्रम शुरू हुआ है। इस कार्यक्रम के जरिए बीजेपी मुस्लिम महिलाओं को अपने साथ जोड़ने की कोशिश करेगी। समझते हैं इस विश्लेषण से कि यह क्यों हो रहा है और क्या यह वोट में तब्दील होगा?

‘Thank you Modi Bhaijaan’ program has started in UP. Through this program, BJP will try to connect Muslim women with itself. Let us understand from this analysis why this is happening and will it translate into votes?

यूपी अल्पसंख्यक बीजेपी की तरफ से ‘शुक्रिया मोदी भाईजान’ उसी मुहिम का हिस्सा है। तीन तलाक के समय से ही बीजेपी मुस्लिम महिला मतदाताओं के साथ खड़ी दिखने की कोशिश में है। तीन तलाक के समय बीजेपी के जिन भी नेताओं ने इसे खत्म करने के पक्ष में दलीलें दीं उनका निचोड़ यही था कि मुस्लिम पुरुष शोषक है और मुस्लिम महिलाएं शोषित। बीजेपी शोषित के साथ खड़ी है। तीन तलाक के बाद बीजेपी एक बार फिर से मुस्लिम महिला वोटरों को अपने साथ जोड़ने की कोशिश कर रही है।

‘Thank you Modi Bhaijaan’ from UP minority BJP is part of the same campaign. Since the time of Triple Talaq, BJP has been trying to appear to be standing with Muslim women voters. At the time of Triple Talaq, all the BJP leaders who argued in favor of abolishing it, their essence was that Muslim men are exploiters and Muslim women are exploited. BJP stands with the oppressed. After triple talaq, BJP is once again trying to connect Muslim women voters with itself.

शुक्रिया मोदी भाई जान निश्चित ही यूपी बीजेपी के द्वारा शुरू की गई मुहिम है लेकिन यदि यह सफल होती है तो बीजेपी इसे उन राज्यों में भी आगे बढ़ाएगी जहां मुस्लिम मतदाता ठीक संख्या में है। बीजेपी की कोशिश है कि मुस्लिम महिलाओं को आगे करके यह बताया जाए कि मोदी सरकार की योजनाओं से उनकी जिंदगी में बदलाव आया है। उन्हें अकेले हज पर जाने का अधिकार मिला है। शौचालय बन जाने से इज्जत में इजाफा हुआ है और असुरक्षाएं कम हुई हैं। उज्जवला और आयुष्मान जैसी योजनाओं से उनकी जिंदगी आसान हुई है।

Thank you Modi Bhai Jaan, this is definitely a campaign started by UP BJP but if it is successful then BJP will take it forward in those states also where Muslim voters are in good numbers. BJP’s effort is to bring Muslim women forward and tell them that the schemes of Modi government have brought changes in their lives. They have got the right to go on Hajj alone. With the construction of toilets, respect has increased and insecurities have reduced. Schemes like Ujjwala and Ayushman have made their lives easier.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *