श्री सिद्धिदात्री देवी लौकिक व पारलौकिक मनोकामनाएं पूर्ण करती हैं श्रद्धालुओं की

Uttar Pradesh खाना-खजाना खेल-खिलाड़ी टेक-नेट तीज-त्यौहार तेरी-मेरी कहानी नारी सशक्तिकरण युवा-राजनीति लाइफस्टाइल

‘युगों-युगों से नवरात्रि का व्रत रखा जाता है । इन ९ दिनों में देवी के ९ रूपों की पूजा की जाती है । इस वर्ष की नवरात्रि के उपलक्ष्य में हम देवी के इन ९ रूपों की महिमा समझ लेते हैं । यह व्रत आदिशक्ति की उपासना ही है !

१. नवरात्रि के पहले दिन प्रकट होनेवाला आदिशक्ति का ‘शैलपुत्री’ रूप ! अ शैलपुत्री अर्थात पर्वतराज हिमालय की पुत्री होने के कारण उसे ‘शैलपुत्री’ कहा जाना तथा सभी देवताओं की भी अहंकार का हरण करनेवाली शैलपुत्री को ‘हैमावती’, भी कहा जाना

२. दूसरे दिन प्रकट होनेवाला ‘ब्रह्मचारिणी’ रूप !२ अ. ‘पति के रूप में शिवजी प्राप्त हो’; इसके लिए देवी सती ने की अत्यंत कठिन तपस्या !

३. तीसरे दिन प्रकट होनेवाला ‘चंद्रघण्टा’ रूप !तपस्या के उपरांत वैवाहिक जीवन में प्रवेश करने वाली माता।

४. चौथे दिन प्रकट होनेवाला ‘कूष्मांडा’ रूप !पूरे संसार को अपने गर्भ में धारण करने वाली माता।

५. पांचवें दिन प्रकट होनेवाला ‘स्कंदमाता’ रूप !५ अ. बालरूप में स्थित श्री कार्तिकेय को गोद में ली हुईं आदिशक्ति ज्ञानदायिनी होने के कारण उनके ‘स्कंदमाता’ के रूप का ज्ञानस्वरूप होना

६. छठे दिन प्रकट होनेवाला भय एवं शोक दूर करनेवाला ‘कात्यायनी’ रूप !

१. ‘महर्षि कात्यायन द्वारा ‘स्वयं के घर आदिशक्ति ‘पुत्री’ के रूप में जन्म लें; इसके लिए घोर तपस्या की जाना, तब देवी ने ‘उचित समय आते ही मैं जन्म लूंगी’, यह आशीर्वचन देना

२. महिषासुर का प्रकोप बढने पर ब्रह्मा-विष्णु-महेश की संयुक्त ऊर्जा से कात्यायनी ऋषि के आश्रम में देवी की उत्पत्ति होना

३. कात्यायनी भय एवं शोक दूर करनेवाली देवी हैं । उन्होंने ही महिषासुर का वध किया ।

७. सातवें दिन प्रकट होनेवाला ‘कालरात्रि’ रूप अर्थात ‘शुभंकरी’ रूप !अ. नवरात्रि के सातवें दिन प्रकट होनेवाला आदिशक्ति का ‘कालरात्रि’ रूप बहुत भयंकर होना, तथा उस रूप से सभी दानवों, भूतों और प्रेतों में भय होना; परंतु उनके शुभफलदायिनी होने के कारण उन्हें ‘शुभंकरी’ कहा जाना

८. आठवें दिन प्रकट होनेवाला ‘महागौरी’ रूप !अ. ‘पति के रूप में शिवजी प्राप्त हों’; इसके लिए देवी द्वारा किए गए कठोर तप के कारण उनका शरीर काला पड जाना, शिवजी द्वारा प्रसन्न होकर पवित्र गंगाजल से उन्हें स्नान कराना और तब देवी का गौर रूप दिखाई देने के कारण उन्हें ‘महागौरी’ कहा जाना

९. नौवें दिन प्रकट होनेवाला ‘सिद्धिदात्री’ रूप !अष्टमहासिद्धि प्राप्त तथा भक्तों की लौकिक एवं पारलौकि मनोकामनाएं पूर्ण करनेवाली देवी सिद्धिदात्री !

१. नवरात्रि के पहले दिन प्रकट होनेवाला आदिशक्ति का ‘शैलपुत्री’ रूप !वृषभ पर आरूढ शैलपुत्री देवी का सुंदर रूपवन्दे वाञ्छितलाभाय चन्द्रार्धकृतशेखराम् ।वृषारूढां शूलधरां शैलपुत्रीं यशस्विनीम् ।।अर्थ : ‘मस्तक पर आधा चंद्रमा धारण करनेवाली, वृषभारूढ, त्रिशूलधारी एवं वैभवशाली शैलपुत्री देवी से मेरी इच्छित मनोकामना पूर्ण हो’, इसके लिए वंदन करता हूं ।१ अ शैलपुत्री अर्थात पर्वतराज हिमालय की पुत्री होने के कारण उसे ‘शैलपुत्री’ कहा जाना तथा सभी देवताओं की भी अहंकार का हरण करनेवाली शैलपुत्री को ‘हैमावती’, भी कहा जानाभक्तों के मनोवांछित पूर्ण करनेवाली, चंद्राभूषण धारण करनेवाली, वृषभारूढ, त्रिशूलधारी तथा यश प्राप्त करा देनेवाली शैलपुत्री देवी के चरणों में कोटि-कोटि वंदन ! ‘शैल’ अर्थात पर्वत ! दक्ष के द्वारा किए गए याग के समय दक्षपुत्री देवी सती अपने ‘आदिशक्ति’ के स्वरूप को प्रकट कर अपना अवतार समाप्त करती है । उसके उपरांत आदिशक्ति पर्वतराज हिमालय की पुत्री के रूप में जन्म लेती है । उसका यह रूप ‘शैलपुत्री’ नाम से पूजा जाता है । देवी इस रूप में वृषभ पर आरूढ है । उनके एक हाथ में त्रिशूल और दूसरे हाथ में कमल है । शैलपुत्री पार्वती को ‘हैमावती’ भी कहा जाता है । एक बार देवताओं को भी अहंकार हुआ था, उस समय शैलपुत्री ने उनका गर्वहरण कर उनका अहंकार नष्ट कर दिया था ।

२. दूसरे दिन प्रकट होनेवाला ‘ब्रह्मचारिणी’ रूप !२ अ. ‘पति के रूप में शिवजी प्राप्त हो’; इसके लिए देवी सती ने की अत्यंत कठिन तपस्या !‘ब्रह्मचारिणी’ देवी सती का अविवाहित रूप है । ‘ब्रह्मचारिणी’ नाम में समाहित ‘ब्रह्म’ का अर्थ है ‘शुद्ध आत्मतत्त्व’ तथा ‘ब्रह्मचारिणी’ का अर्थ है आत्मतत्त्व की उपासना में निरंतर रत (मग्न) स्त्री ! माता पार्वती ने उन्हें पति के रूप में शिवजी प्राप्त हों’; इसके लिए महर्षि नारद के कहने पर सहस्रों वर्षतक अत्यंत कठिन तपस्या की । अंत के कुछ सहस्र वर्ष वे केवल बिल्व के पत्ते खाकर जीवित रहीं, उससे उनका नाम ‘अपर्णा’ पडा । इसमें ‘पर्ण’ का अर्थ है ‘पत्ता’ एवं ‘अपर्णा’ का अर्थ है ‘व्रत का पालन करते समय जिन्होंने पत्तों का सेवन करना भी त्याग दिया वह स्त्री !’ ब्रह्मचारिणी देवी का स्वरूप ज्योतिर्मय एवं भव्य है । देवी की तपस्या से प्रसन्न होकर ब्रह्माजी ने आकाशवाणी के माध्यम से कहा, ‘हे देवी, आज तक किसी ने भी आपके जैसी एकनिष्ठा से साधना नहीं की है । साक्षात शिवशंकरजी ही आपको पति के रूप में प्राप्त होनेवाले हैं ।’ देवी ने विश्व के सामने ईश्वरप्राप्ति के लिए अखंड साधना कर विश्व के सामने ईश्वरप्राप्ति के लिए अखंड साधना कर अविरत साधना का अतिउत्तम आदर्श रखा है ।

३. तीसरे दिन प्रकट होनेवाला ‘चंद्रघण्टा’ रूप !३ अ. चंद्रघण्टादेवी चंद्रघण्टा माता पार्वती का विवाहित रूप है । देवी पार्वती का शिवजी के साथ विवाह होने पर उन्होंने अपने मस्तक पर आभूषण के रूप में चंद्रमा धारण किया है । देवी का चंद्रघण्टा रूप सदैव शस्त्रसज्ज होता है । वे दशभुजा हैं तथा उनकी कांति स्वर्णिम है । चंद्रघण्टा देवी के पास घंटा से बाहर निकलनेवाली चंड-ध्वनि से दानव सदैव ही भयभीत होते हैं । देवी चंद्रघण्टा भक्तों के जीवन के दुख दूर करने हेतु सदैव तत्पर होती हैं । देवी उनके भक्तों के जीवन में आनेवाली भूत, प्रेत एवं पिशाच की बाधा दूर करती हैं ।

४. चौथे दिन प्रकट होनेवाला ‘कूष्मांडा’ रूप !४ अ. कूष्मांडा‘कूष्म’ का अर्थ है स्मितहास्य !’ ‘कूष्मांडा’ (टिप्पणी १) का अर्थ है केवल अपने स्मितहास्य से ही ब्रह्मांड की उत्पत्ति करनेवाली ! ‘जब सृष्टि का अस्तित्व नहीं था और सर्वत्र अंधकार था, उस समय देवी ने ‘कूष्मांडा’ रूप में केवल हास्य से ब्रह्मांड की उत्पत्ति की । ‘कूष्मांडा’ आदिशक्ति का आदिस्वरूप है । सूर्यमंडल के अंदर जो शक्ति है वही है ‘कूष्मांडा’ !’(साभार : नवदुर्गा, गीताप्रेस, गोरखपुर)‘कूष्मांडा देवी अष्टभुजा देवी हैं । संस्कृत भाषा में कुम्हडे को भी ‘कूष्मांड’ कहा जाता है । कूष्मांडा देवी को कुम्हडे की बलि अत्यंत प्रिय है । कूष्मांडा देवी भक्तों के रोग, दैन्य एवं शोक दूर करनेवाली तथा आयुर्वृद्धि की भी देवता हैं ।’टिप्पणी १ – देवी के इस नाम के विषय में अनेक पाठभेद हैं ।

५. पांचवें दिन प्रकट होनेवाला ‘स्कंदमाता’ रूप !५ अ. बालरूप में स्थित श्री कार्तिकेय को गोद में ली हुईं आदिशक्ति ज्ञानदायिनी होने के कारण उनके ‘स्कंदमाता’ के रूप का ज्ञानस्वरूप होनादेवों के सेनापति अर्थात श्री कार्तिकेय ! कार्तिकेय का एक नाम ‘स्कंद’ है । ‘स्कंदमाता’ का अर्थ श्री कार्तिकेय की माता ! इस अर्थ को लेकर देवी का एक नाम ‘स्कंदमाता’ है । नवरात्रि की पंचमी की तिथि को आदिशक्ति का ‘स्कंदमाता’ के रूप में पूजन किया जाता है । इस रूप में देवी की गोद में भगवान कार्तिकेय बालरूप में बैठे हैं । चतुर्भुज स्कंदमाता सिंह पर आरूढ हैं । इस रूप में देवी ज्ञानदायिनी हैं । स्कंदमाता ने इस रूप में बालरूप में स्थित श्री कार्तिकेय को स्वरूप का ज्ञान प्रदान किया; इसके कारण वे ज्ञानस्वरूपिणी हैं ।

६. छठे दिन प्रकट होनेवाला भय एवं शोक दूर करनेवाला ‘कात्यायनी’ रूप !१. ‘महर्षि कात्यायन द्वारा ‘स्वयं के घर आदिशक्ति ‘पुत्री’ के रूप में जन्म लें; इसके लिए घोर तपस्या की जाना, तब देवी ने ‘उचित समय आते ही मैं जन्म लूंगी’, यह आशीर्वचन देना‘महर्षि कत के पुत्र कात्यऋषि तथा कात्यऋषि के पुत्र थे महर्षि कात्यायन ! महर्षि कात्यायन की इच्छा थी कि ‘देवी को उनके घर पुत्री के रूप में जन्म लेना चाहिए ।’ उसके लिए उन्होंने आदिशक्ति की कठोर तपस्या की । महर्षि की तपस्या पर प्रसन्न होकर आदिशक्ति ने उन्हें आश्वासन दिया कि ‘उचित समय आने पर मैं आपके घर पुत्री के रूप में जन्म लूंगी ।’२. महिषासुर का प्रकोप बढने पर ब्रह्मा-विष्णु-महेश की संयुक्त ऊर्जा से कात्यायनी ऋषि के आश्रम में देवी की उत्पत्ति होनाकालांतर में महिषासुर का प्रकोप बढने से ब्रह्मा, विष्णु एवं महेश की संयुक्त ऊर्जा से शक्तिस्वरूपिणी की जो उत्पत्ति हुई, उस शक्ति ने आश्विन कृष्ण चतुर्थी के दिन कात्यायन ऋषि के यहां जन्म लिया । देवी द्वारा कात्यायन ऋषि के घर जन्म लेने से उनका नाम ‘कात्यायनी’ पडा । दुर्गा, भवानी एवं चामुंडा सभी कात्यायनी देवी के ही रूप हैं । नवरात्रि के छठे दिन देवी कात्यायनी का पूजन किया जाता है ।३. कात्यायनी भय एवं शोक दूर करनेवाली देवी हैं । उन्होंने ही महिषासुर का वध किया ।

७. सातवें दिन प्रकट होनेवाला ‘कालरात्रि’ रूप अर्थात ‘शुभंकरी’ रूप !अ. नवरात्रि के सातवें दिन प्रकट होनेवाला आदिशक्ति का ‘कालरात्रि’ रूप बहुत भयंकर होना, तथा उस रूप से सभी दानवों, भूतों और प्रेतों में भय होना; परंतु उनके शुभफलदायिनी होने के कारण उन्हें ‘शुभंकरी’ कहा जानानवरात्रि के सातवें दिन देवी कालरात्रि की पूजा की जाती है । कालरात्रिदेवी का रंग काला है । इस देवी के उच्छ्वास से अग्नि की ज्वालाएं निकलती हैं । देवी को ब्रह्मांड की भांति वृत्ताकार ३ नेत्र हैं । उनका वाहन गर्दभ (गधा) है । कालरात्रि देवी का स्वरूप भयंकर है; परंतु वे सदैव शुभफल प्रदान करनेवाली हैं । उसके कारण ही कालरात्रि देवी को ‘शुभंकरी’ (मंगलदायिनी) नाम दिया गया है । देवी कालरात्रि तो आदिशक्ति का विनाशकारी रूप हैं । देवी का यह रूप देखकर सभी दानव, भूत, प्रेत आदि भयभीत होते हैं । कालरात्रि देवी की उपासना करने से ग्रहपीडा, अग्निभय, जलभय, जंतुभय और शत्रुभय दूर होते हैं । कालरात्रि देवी शुभंकरी होने से वे पापनाशिनी एवं पुण्यप्रदायिनी हैं । काली एवं कालिका भी कालरात्रि देवी के ही रूप हैं ।

८. आठवें दिन प्रकट होनेवाला ‘महागौरी’ रूप !अ. ‘पति के रूप में शिवजी प्राप्त हों’; इसके लिए देवी द्वारा किए गए कठोर तप के कारण उनका शरीर काला पड जाना, शिवजी द्वारा प्रसन्न होकर पवित्र गंगाजल से उन्हें स्नान कराना और तब देवी का गौर रूप दिखाई देने के कारण उन्हें ‘महागौरी’ कहा जानानवरात्रि की अष्टमी तिथि को आदिशक्ति की ‘महागौरी’ रूप में पूजा की जाती है । इस रूप में देवी को आठ वर्ष की बालिका माना गया है । देवी द्वारा धारण वस्त्र का रंग श्वेत है । देवी की चार भुजाएं हैं तथा देवी का वाहन वृषभ है । देवी ने छोटी आयु में ही शिवजी को पति मान लिया था । ‘शिवजी पति के रूप में प्राप्त हों’; इसके लिए देवी ने पार्वती रूप में कठोर तपस्या की, जिससे देवी का शरीर काला पड गया । देवी की तपस्या से शिवजी प्रसन्न हुए । उन्होंने पवित्र गंगाजल से देवी का शरीर धोया । उससे देवी का शरीर स्वच्छ श्वेत बना । संस्कृत भाषा में स्वच्छ श्वेत रंग को ‘गौर वर्ण’ कहा जाता है । इसके कारण देवी को ‘महागौरी’ नाम पड गया ।शास्त्रों में कहा गया है कि आदिशक्ति उनके महागौरी रूप में ‘भक्तों के ताप, पाप और संचित धो देती हैं’ । संक्षेप में कहा जाए, तो महागौरी की उपासना से भक्त पवित्र बन जाता है और वह अंतर्बाह्य शुद्ध होता है । महागौरी की विशेषता यह है कि देवी मनुष्य को सत् की ओर अग्रसर होने की प्रेरणा देती हैं ।

९. नौवें दिन प्रकट होनेवाला ‘सिद्धिदात्री’ रूप !अष्टमहासिद्धि प्राप्त तथा भक्तों की लौकिक एवं पारलौकि मनोकामनाएं पूर्ण करनेवाली देवी सिद्धिदात्री !‘नवरात्रि के नौवें दिन देवी सिद्धिदात्री की पूजा की जाती है । मार्कंडेय पुराण के अनुसार अणिमा, महिमा, लघिमा, गरिमा, प्राप्ति, प्राकाम्य, इशित्व एवं वशित्व, ये ८ सिद्धियां हैं । इन सिद्धियों को प्रदान करनेवाली वे ‘सिद्धिदात्री !’ देवीपुराण के अनुसार देवी सिद्धिदात्री की कृपा से शिवजी ने ये ८ सिद्धियां प्राप्त कीं और उन्हीं की कृपा से शिवजी का आधार शरीर देवी का बन गया । उसके कारण शिवजी को ‘अर्धनारीश्वर’ नाम पड गया । देवी कमल पर विराजमान हैं तथा वे चतुर्भुजा हैं । श्री सिद्धिदात्री देवी भक्त की लौकिक एवं पारलौकिक दोनों मनोकामनाएं पूर्ण करती हैं । सभी भक्त ईश्वरप्राप्ति की इच्छा करेंगे, ऐसा नहीं है । तो जिसे सिद्धिप्राप्ति की इच्छा है, उसे सिद्धिदात्री देवी सिद्धि प्रदान करती हैं तथा जिसे अष्टसिद्धियों के स्वामी ‘ईश्वर’ की प्राप्ति की इच्छा है, उसे वे ईश्वर की प्राप्ति करा देती हैं अर्थात वे मोक्षदायिनी हैं । ऐसी मोक्षदायिनी सिद्धिदात्री देवी के चरणों में कोटि-कोटि नमन !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *