राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ करता है ‘नर सेवा नारायण सेवा’ का भाव लेकर सेवा कार्य

India Uttar Pradesh Uttarakhand खाना-खजाना खेल-खिलाड़ी टेक-नेट तीज-त्यौहार तेरी-मेरी कहानी नारी सशक्तिकरण युवा-राजनीति लाइफस्टाइल शिक्षा-जॉब

लव इंडिया, मुरादाबाद। गांधीनगर स्थित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कार्यालय, ओम भवन में आरएसएस के अनुषांगिक संगठन सेवा भारती एवं नारायण सेवा संस्थान द्वारा दिव्यांगों की सहायता शिविर लगाया गया।

शिविर में दिव्यांगों को कृत्रिम अंग, दिव्यांग जाँच, केलिपर्स एवं सहायक उपकरण जैसे ट्राई साइकिल, बैसाखी, वाकर, दवाइयां आदि का निशुल्क वितरण किया गया। शिविर का शुभारंभ समाज सेवी ठाकुर रामवीर सिंह की प्रेरणा से विभाग संघचालक ओमप्रकाश शास्त्री एवं विभाग प्रचारक वतन कुमार द्वारा किया गया।

इस अवसर पर विभाग प्रचारक वतन कुमार ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ “सर्वे भवन्तु सुखिन:” के भाव को साकार करने के लिये निरंतर कार्य कर रहा है। इसी श्रृंखला में बिलारी एवं भगतपुर ब्लॉक में इसी प्रकार के शिविर संपन्न हो चुके हैं। यदि हम असहाय व्यक्तियों की सहायता व सेवा करते हैं तो निश्चित हीं इससे अधिक पुण्य का कार्य दूसरा नहीं हो सकता। इसके लिए लगातार प्रयास करने की आवश्यकता है।

इस अवसर पर विभाग प्रचारक वतन कुमार ने कहा कि समाज के लिए जो लोग भी कुछ कर सकते हैं, उन्हें आगे बढ़कर सेवा कार्य में भाग लेना चाहिए। हर व्यक्ति को समाज के लिए कुछ न कुछ करना चाहिए। जब हर व्यक्ति मजबूत होगा तभी राष्ट्र हर स्तर पर मजबूत दिखाई देगा।

विभाग सेवा प्रमुख कमलकांत राय ने बताया कि सेवा भारती आरएसएस बिना किसी भेदभाव के, हर धर्म, क्षेत्र, जाति एवं लिंग के लोगों की सहायता करता है, सहायता के लिए तत्पर है।

विभाग सेवा प्रमुख कमलकांत राय ने बताया कि कुछ लोग हमको मुस्लिम में विरोधी बताते हैं सेवा करते समय हम हिंदू या मुस्लिम को नहीं देखते सभी की सेवा समान रूप से करते हैं।

इस पुनीत कार्य में विभाग प्रचारक प्रमुख पवन कुमार जैन, महानगर प्रचारक रोहित कुमार, सेवा भारती के अशोक सिंघल, ज्ञानेंद्र शर्मा, अजय गुप्ता, सतीश अरोरा, यशवीर सिंह, अनिल कुमार रस्तोगी, विपिन कुमार अग्रवाल, संजय सिंह, विवेक गुप्ता, उम्मेद राजपुरोहित, आशाराम, अर्पित मिश्रा आदि प्रमुख कार्यकर्ताओं ने विशेष सहयोग प्रदान किया।

जल्द आ रहा है…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *