श्रीकल्कि सेना,निष्कलंक दल की नगर कार्यकारिणी का गठन, नगर अध्यक्ष बने प्रियांशु अग्रवाल

Uttar Pradesh खाना-खजाना खेल-खिलाड़ी टेक-नेट तीज-त्यौहार तेरी-मेरी कहानी नारी सशक्तिकरण युवा-राजनीति लाइफस्टाइल

लव इंडिया, सम्भल। आज प्राचीन श्री कल्कि विष्णु मन्दिर, कोट पूवी, सम्भल में *श्री कल्कि सेना (निष्कलंक दल*) द्वारा महत्वपूर्ण बैठक आयोजित करके संगठन की नगर कार्यकारिणी का गठन किया गया । सर्वप्रथम भगवान श्री कल्कि के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित व माल्यार्पण किया गया।

तदोपरान्त श्री कल्कि भगवान के महामंत्र ‘ *जय कल्कि जय जगत्पते* – *पद्मापति जय रमापते*’ का ग्यारह बार जाप किया गया । इसके उपरांत श्री कल्कि सेना (निष्कलंक दल) के *संस्थापक कुलदीप कुमार गुप्ता* ने अपने विचार प्रकाट करते हुए कहा कि हमारा संगठन *धर्म की रक्षा, राष्ट्र के हित और समाज की सेवा* के भाव से निरंतर 30 वर्षों से धार्मिक व सामाजिक कार्य कर रहा है, जिसके तहत पूरे वर्ष किसी न किसी रूप में कार्यक्रम आयोजित होते रहते हैं ।

*संजय गुप्ता ‘पोली*’ ने कहा गत माह श्री कल्कि जी की जयन्ती पूर्ण उत्साह व भव्यता के साथ मनाई गई । संगठन के संविधान के अनुसार जयंती के बाद पुरानी कार्यकारिणी भंग हो जाती है और नई कार्यकारिणी का गठन किया जाता है । संगठन में सम्मिलित होने के लिए भगवान श्री कल्कि में आस्था रखने वाले भक्त पूर्ण श्रद्धा व लगन के साथ संगठन में जुड़ने के लिए प्रेरित होते है। यह संगठन के लिए गर्व की बात है।संस्थापक के सम्बोधन के उपरान्त वार्षिक सभा में नगर कार्यकारिणी का चुनाव किया गया । चुनाव संगठन के संविधानानुसार मनोनयन पद्धति से किया गया । जिसका *अनुमोदन पंडित महेंद्र प्रसाद शर्मा द्वारा किया गया*।

वर्ष 2023-24 की नवीन कार्यकारिणी निम्न प्रकार हैं -*प्रभारी*- अनुज शर्मा *संयोजक*- उज्ज्वल सक्सेना *सह- संयोजक*- शुभम कौशिक, शानू शर्मा *अध्यक्ष*- *प्रियांशु अग्रवाल* *उपाध्यक्ष*- हरिओम गुप्ता, प्रियांशु गुप्ता, कृष्ण कुमार, हर्षित शर्मा *महामंत्री*- हिमांशु रघुवंशी ,यश शुक्ला *कोषाध्यक्ष**- केशव अरोड़ा *मंत्री*- अमन पुठिया ,अरविंद पारछे वाल्मीकि, वैभव गुप्ता, विकास देवल, मिंकु खुराना*संगठन मंत्री*- गौरव कश्यप, प्रशांत शर्मा, प्रियांशु तिवारी, सुनील सैनी *प्रवक्ता*- सुश्री विदुषी गुप्ता *प्रचारक*- अभिनय शुक्ला ,अक्षय कुमार वाल्मीकि*संपर्क प्रमुख*- संयम रस्तोगी ,कृष्णा गुप्ता *व्यवस्थापक*- सुमित गुप्ता, सनी कश्यप, सचिन ठाकुर ,सौरभ गुप्ता*सदस्य*- मनीष माथुर, अमित शुक्ला ,सुमित कश्यप, अभिनव माथुर, अमित गुप्ता ‘सोनू’, अंकित मिश्रा, अंकुर देवल, मोहित गुप्ता, अर्चित गुप्ता, डालचंद प्रजापति ,राजीव प्रजापति, दिनेश प्रजापति, अमित कुमार, बब्बी भाई, हरित सिंह गिल, यीशु अग्रवाल, कपिल चाहवा, कुलदीप माथुर, महेंद्र पूठिया, प्रभु शुक्ला ,नकुल कोठारी, अर्जुन श्रीवास्तव, यश गुप्ता।इस दौरान शशांक शर्मा, अक्षय शर्मा, गगन वार्ष्णेय, आचार्य पंडित शोभित शास्त्री, सत्येंद्र चौधरी, नीलम वार्ष्णेय, विकास कुमार वर्मा, नवीन सक्सेना, वैभव शर्मा, आकाश चौहान, ऋषभ श्रीवास्तव, श्याम सक्सेना, रानू गुप्ता ,नमन शर्मा आदि उपस्थित रहे। बैठक की *अध्यक्षता पंडित महेंद्र प्रसाद शर्मा* व *संचालन शुभि गुप्ता* ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *