ग्राम महमूदपुर इम्मा में कृष्ण जन्माष्टमी पर मेले के उद्धाटन में बोले अनंत अग्रवाल- हमारे पूर्वजों की धरोहर हैं मेले

Uttar Pradesh टेक-नेट तीज-त्यौहार तेरी-मेरी कहानी नारी सशक्तिकरण युवा-राजनीति लाइफस्टाइल

लव इंडिया, संभल के ग्राम महमूदपुर इम्मा में कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर लगने वाले वार्षिक मेले का उदघाटन समाजसेवी अनंत अग्रवाल द्वारा किया गया।

Anant Aggarwal said in the inauguration of the fair on Krishna Janmashtami in village Mahmoodpur Imma – Fairs are the heritage of our ancestors.

उन्होंने मेले को समाज का सचेतक बताते हुए कहा मेले ही हमारे पूर्वजों की धरोहर हैं और हमें अपने मूल्यों का एहसास कराते हैं। शहरों में आधुनिकीकरण के कारण ये पूर्व में नगण्य प्रायः हो गए थे जो कि मोदी योगी के राज में फिर से अपना पूर्व रूप लेने लगे हैं। उन्होंने कहा आज इस अवसर पर कड़ी वारिश मैं भी जनमानस इस मेले का आनंद ले रहा है मुझे ये देखकर अपार खुशी मिली है। मेला संयोजक सौरभ कुमार ने अनंत अग्रवाल को माला, पगड़ी पहनाकर उनका सम्मान किया।

उद्घाटन कार्यक्रम में अनंत अग्रवाल के साथ सौरभ रस्तोगी, सुधांशु संख्यधार, महेंद्र स्वामी, राजकुमार, कमल दिवाकर आदि गणमान्य सहित मेला आयोजक मंडल के संजय, हरपाल डीलर, मनोज, डॉक्टर विजेंद्र, हरिओम, अमन आदि कार्यकर्ता शामिल रहे, मेला आयोजकों द्वारा सभी को सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *