असमौली ब्लॉक प्रमुख के पति-बेटे ने कराई थी भाजपा नेता अनुज चौधरी की हत्या, दो गिरफ्तार

Uttar Pradesh अपराध-अपराधी टेक-नेट तेरी-मेरी कहानी युवा-राजनीति

लव इंडिया, मुरादाबाद। अनुज चौधरी की हत्या असमौली की ब्लॉक प्रमुख संतोष देवी के पति प्रभाकर चौधरी ने अपने बेटे अनिकेत और एक अन्य नीरज पाल के साथ मिलकर करवाई थी। हत्याकांड में पांच शातिर शामिल हैं। इनमें दो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

10 अगस्त 2023 को थाना मझोला के पार्श्वनाथ प्रतिभा अपार्टमेन्ट नया मुरादाबाद में अनुज चौधरी पुत्र पीतम सिंह निवासी पार्श्वनाथ प्रतिभा अपार्टमेन्ट नया मुरादाबाद थाना मझोला जनपद मुरादाबाद की गोली मार कर हत्या कर दी थी व अनुज चौधरी के मित्र पुनीत चौधरी पुत्र चेतन सिंह निवासी भडवाडा थाना नखासा जनपद सम्भल घायल हो गये थे। इस सम्बन्ध में संदीप सिंह पुत्र जगवीर सिंह निवासी सलामतपुर थाना डिडौली,अमरोहा की तहरीर के आधार थाना मझोला पर मु0अ0सं0 598/2023 धारा- 302/307 भादवि बनाम अमित कुमार पुत्र विजयपाल सिंह, पुष्पेन्द्र पुत्र नामालूम निवासीगण भवालपुर थाना ऐचौडा कम्बोह जनपद सम्भल, अनिकेत पुत्र प्रभाकर, प्रभाकर पुत्र नामालूम निवासीगण हाजीबेडा थाना ऐचौडा कम्बोह जनपद सम्भल व अन्य अज्ञात व्यक्ति के विरूद्ध पंजीकृत किया गया।

उक्त घटना की सूचना पर पुलिस महानिरीक्षक मुरादाबाद, परिक्षेत्र मुरादाबाद व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मुरादाबाद द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर घटना के अनावरण व अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु किये निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक नगर मुरादाबाद के मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी सिविल लाइन्स के पर्यवेक्षण मे थाना मझोला पर पुलिस टीम का गठन किया गया। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर मुरादाबाद के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी सिविल लाइन्स के कुशल पर्यवेक्षण में 16 अगस्त 2023 को थाना मझोला पुलिस ने विवेचनात्मक कार्यवाही व साक्ष्यों के आधार पर मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित नामजद अभियुक्त अनिकेत पुत्र प्रभाकर निवासी हाजीबेडा थाना ऐचौडा कम्बोह,सम्भल व प्रकाश में आये अभियुक्त नीरजपाल पुत्र शशिपाल निवासी रेलवे कालोनी हरथला थाना सिविल लाइन्स, मुरादाबाद को गिरफ्तार किया गया।

इनके कब्जे से 02 अवैध तमंचे 315 बोर , 04 जिन्दा कारतूस 315 बोर व 02 मोबाईल फोन बरामद किये गये है। अभियुक्तगण से दो तमंचे व 04 जिन्दा कारतूस की बरामदगी के आधार पर मु0अ0सं0 610/2023 धारा 3/25 आयुद्ध अधिनियम पंजीकृत किया गया है, मु0अ0सं0 598/2023 में धारा 120 बी भादवि की वृद्धि की गई, मुकदमा उपरोक्त में वांछित अन्य अभियुक्तगण की तलाश थाना मझोला पुलिस द्वारा की जा रही है।

पुलिस द्वारा पूछताछ में अभियुक्त अनिकेत पुत्र प्रभाकर निवासी हाजीबेडा थाना ऐचौडा कम्बोह,सम्भल व नीरज पाल पुत्र शशिपाल निवासी रेलवे कालोनी हरथला थाना सिविल लाइन्स, मुरादाबाद ने बताया कि मोहित चौधरी व अनुज चौधरी दोनो ही आस पास के गांव के रहने वाले थे। मोहित की दोस्ती नीरज पाल से थी व मोहित चौधरी का भाई अमित चौधरी के0जे0के कालिज में कार्यरत था । नीरज पाल व मोहित के0जी0के0 कॉलिज की जिम में वेट लिफ्टिंग क्रिकेट व कबड्डी खेलते थे। वर्ष 2015 -16 में छात्रसंघ का चुनाव मोहित चौधरी लडने की तैयारी कर रहा था। इसी दौरान दीपक चौहान की मोहित चौधरी द्वारा अपने साथियो के साथ हत्या की गई थी। । नीरज , मोहित , अनिकेत व अमित का आपस में एक दूसरे के पास आना जाना व मेल जोल था व प्रभाकर चौधरी के घर भी आना जाना था।

वर्ष 2020 में मोहित चौधरी व अनुज चौधरी दोनो ही लोग जिला पंचायत चुनाव एक ही क्षेत्र से लड़ने की तैयारी कर रहे थे तथा एक दूसरे के विरुद्ध चुनाव ना लड़ने के लिए एक दूसरे से कह रहे थे जिस कारण इनकी आपस में रंजिश शुरु हो गई। इसी क्रम में चुनावी रंजिश को लेकर एक कार्यक्रम से लौटते समय अतरासी थाना रजबपुर जिला अमरोहा में मोहित चौधरी पर हमला किया गया था, जिसमें मौहित चौधरी गंभीर रुप से घायल हो गया था। जिसमे थाना रजबपुर में मुकदमा पंजीकृत हुआ था, जिसमें मृतक अनुज चौधरी का नाम प्रकाश में आया था। तत्पश्चात वर्ष 2021 में प्रभाकर की पत्नी श्रीमती संतोष असमौली ब्लाक प्रमुख का चुनाव लडी थी तथा मृतक अनुज चौधरी इस चुनाव में हार गये थे। अमित चौधरी , नीरज पाल व उसके साथी पुष्पेन्द्र उर्फ भूरा ने प्रभाकर चौधरी का चुनाव में पूर्ण सहयोग किया था । हार के पश्चात मृतक अनुज चौधरी लगातार अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए प्रयत्नशील थे जिसमें अविश्वास प्रस्ताव वर्ष 2022 में शासनादेश के कारण नहीं हो सका था, अब पुनः अगस्त 2023 में अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी कर रहे थे।

इसी क्रम में अमित चौधरी , अनिकेत चौधरी , प्रभाकर चौधरी , पुष्पेन्द्र उर्फ भूरा व नीरज पाल की गुटबन्दी हो गई तथा उपरोक्त सभी ने सुनियोजित तरीके से आपराधिक षडयन्त्र तैयार कर अनुज चौधरी को मारने की योजना बनायी । इसी योजना के क्रम में हथियार व शूटरो को लाने का जिम्मा नीरजपाल व अमित चौधरी के सुपुर्द हुआ व पैसो का इन्तजाम प्रभाकर और अमित और इनके साथियो के द्वारा किया गया था। अनुज को मारने के लिए 30 लाख रुपये की सुपारी तय हुई थी।

नीरजपाल व अमित चौधरी द्वारा तीन शूटर सूर्यकान्त शर्मा उर्फ शानू पुत्र अरविन्द्र शर्मा निवासी ब्रहमपुरी जयन्तीपुर थाना मझोला जनपद मुरादाबाद व सुशील शर्मा उर्फ गोलू शर्मा पुत्र ज्योति प्रकाश शर्मा निवासी ब्रहमपुरी जयन्तीपुर थाना मझोला जनपद मुरादाबाद व आकाश उर्फ गटवा पुत्र पप्पू कश्यप निवासी मौ0 भदौडा कब्रिस्तान के पास थाना कटघर जनपद मुरादाबाद की व्यवस्था की गई । उक्त तीने शूटरो को नीरज पाल व अमित चौधरी द्वारा उपरोक्त सभी से इनकी विभिन्न स्थानो पर मीटिंग करायी गई जो मुरादाबाद के अलावा उत्तराखण्ड में भी किसी स्थान पर इन सभी की मीटिंग हुई। घटना से करीब एक माह पूर्व नीरज पाल व अमित चौधरी द्वारा पार्श्वनाथ प्रतिभा अपार्टमेन्ट में शूटरो को रहने व अनुज चौधरी की दिनचर्या की रैकी करने के लिए फ्लैट दिलाया गया ।

गिरफ्तार अभियुक्तगण:- अनिकेत पुत्र प्रभाकर निवासी हाजीबेडा थाना ऐचौडा कम्बोह जनपद सम्भल व नीरजपाल पुत्र शशिपाल निवासी रेलवे कालोनी हरथला थाना सिविल लाइन मुरादाबाद ।

प्रकाश में आये अभियुक्तगण– सूर्यकान्त शर्मा उर्फ शानू पुत्र अरविन्द्र शर्मा निवासी ब्रहमपुरी जयन्तीपुर थाना मझोला जनपद मुरादाबाद व सुशील शर्मा उर्फ गोलू शर्मा पुत्र ज्योति प्रकाश शर्मा निवासी ब्रहमपुरी जयन्तीपुर थाना मझोला जनपद मुरादाबाद, आकाश उर्फ गटवा पुत्र पप्पू कश्यप निवासी मौ मौ0 भदौडा कब्रिस्तान के पास थाना कटघर जनपद मुरादाबाद

आपराधिक इतिहास अनिकेत पुत्र प्रभाकर निवासी हाजीबेडा थाना ऐचौडा कम्बोह जनपद सम्भल। मु0अ0सं0 – 598/23 धारा 302/307 भादवि थाना मझोला जनपद मुरादाबाद । मु0अ0सं0 610/2023 धारा 3 / 25 आयुद्ध अधिनियम थाना मझोला जनपद मुरादाबाद मु0अ0सं0 – 651/21 धारा 323/504/506 भादवि थाना सिविल लाइन्स जनपद मुरादाबाद । मु0अ0सं0 – 774/22 धारा 323/325/504/506 भादवि थाना गजरौला जनपद अमरोहा । मु0अ0सं0 – 07/23 धारा 336 भादवि व 30 आयुध अधि0 थाना ऐचोडा जनपद संभल।

आपराधिक इतिहास – नीरजपाल पुत्र शशिपाल निवासी रेलवे कालोनी हरथला थाना सिविल लाईन्स मुरादाबाद। मु0अ0सं0 – 598/23 धारा 302/307 भादवि थाना मझोला जनपद मुरादाबाद मु0अ0सं0 610/2023 धारा 3 / 25 आयुद्ध अधिनियम थाना मझोला जनपद मुरादाबाद

बरामदगी– 02 अवैध देशी तमंचा 315 बोर 04 जिन्दा कारतूस 315 बोर 02 मोबाईल ।

गिरफ्तार करने वाली टीम– प्रभारी निरीक्षक श्री विप्लव शर्मा थाना मझोला, मुरादाबाद । उ0नि0 श्री जुगेन्द्र पाल सिंह पटेल थाना मझोला, मुरादाबाद । उ0नि0 श्री अनंगपाल थाना मझोला, मुरादाबाद । हे0का0 अंकित थाना मझोला, मुरादाबाद आरक्षी अंकित थाना मझोला, मुरादाबाद । आरक्षी जगवीर सिंह थाना मझोला, मुरादाबाद आरक्षी दीपक थाना मझोला, मुरादाबाद।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *