स्वतंत्रता दिवस समारोह में हिंद इंटर कॉलेज ने टॉपर्स को किया सम्मानित

India Uttar Pradesh Uttarakhand शिक्षा-जॉब

लव इंडिया, संभल। 15 अगस्त को 77 वी स्वतन्त्रता दिवस समारोह हिन्द इण्टर कालेज, सम्भल में बहुत ही हर्ष एवं उल्लास के साथ मनाया गया। प्रातः 8:00 बजे प्रधानाचार्य विनोद कुमार खन्ना ने प्रबन्ध समिति के सदस्यों के साथ ध्वजारोहण किया। इसके बाद प्रधानाचार्य ने NCC परेड का निरीक्षण किया। तदउपरान्त मेजर दिवारी लाल द्वारा इस राष्ट्रीय पर्व पर उ०प्र० शासन द्वारा प्रेषित सन्देश का वाचन किया विद्यालय के प्रबन्धक / उपजिलाधिकारी सुनील कुमार त्रिवेदी ने छात्रों को अधिक से अधिक गहनत करने तथा स्वतन्त्रता के बारे में अपने विचार रखे।

इस अवसर पर विद्यालय के छात्रों पुनीत कुमार, मौ. वकील भी फहद, अब्दुल मन्नान, निहाल सैनी, पंकज सैनी आदि द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। गये। सांसद डॉ शफीकुर्रहमान वर्क ने स्वतन्त्रता दिवस पर प्रकाश डालते हुए अपने विचार रखे प्रबन्ध समिति के सदस्य संजय सांख्यधर, मौलाना इमरान जाकिर, सुधीर गर्ग, अब्दुल रहमान (एड.) ने भी छात्रों को स्वतन्त्रता दिवस के बारे में अपने विचारों से अवगत कराया।

अन्य वक्ताओं में मौलाना ममलूकुर्रहमान व तनवीर आलम (एड.) नवाब साद आदिल, आदि ने भारतीय स्वतन्त्रता संग्राम के वीर शहीदों को याद करते हुए उनके बलिदान और आदर्श पर प्रकाश डालते हुए अपने विचार रखे तथा छात्रों का उत्साहवर्धन किया।प्रधानाचार्य विनोद कुमार खन्ना ने छात्रों एवं स्टाफ को स्वतन्त्रता दिवस की बधाई देते हुए अथितियों का आभार व्यक्त किया। विद्यालय के पूर्व प्रवक्ता मकसूद हसन ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। मेजर दिवारी एवं नसीम हुसैन ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम का संचालन किया। विद्यालय के बोर्ड परीक्षा 20023 के हाईस्कूल टॉपर मॉ० सुहेल तथा इण्टर टॉपर आरिश अली को मशहूद अली फारूकी (एड.) ने बैंक धनराशि रुपये 1001 तथा 1111 तथा प्रमाणपत्र देकर पुरस्कृत किया।

कार्यक्रम में एन०सी०सी० व स्काउट और सभी छात्रों के साथ सरताजुल इस्लाम, कुलदीप राज, ललित कोशिक, रणधीर सिंह, रामोतार, सचिन शर्मा, सुनील कुमार, सुरेन्द्र सिंह, सुशील कुमार, वाजदार जाफरी, उमेश नारायण शर्मा, मो० अतहर आशकार हुसन, उस्मान खाँ, गरिमा पटेल, सुशीम रस्तोगी, मौ० साकिब सहित समस्त स्टाफ ने सहयोग प्रदान किया, कार्यक्रम में समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *