मुरादाबाद पुलिस की हो रही चौतरफा प्रशंसा: 7 साल के बच्चे का अपहरण कर भागते दो शतिर बदमाश मुठभेड़ में घायल, दरोगा भी हुआ जख्मी

Uttar Pradesh अपराध-अपराधी टेक-नेट तेरी-मेरी कहानी नारी सशक्तिकरण युवा-राजनीति शिक्षा-जॉब

लव इंडिया, मुरादाबाद। बीती शाम शहर की पॉश कालोनी बुद्धि विहार से सात वर्षीय बालक का अपहरण कर बदमाशों ने सनसनी फैला दी थी। एसएसपी के कुशल निर्देशन में पुलिस ने शानदार रणनीति बनाई जिसमें अपहरणकर्ता 12 घंटे में फंस गए। पुलिस ने जान जोखिम में डालकर बदमाशों की गोलियों का मुकाबला किया और दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बच्चे को सकुशल बदमाद कर लिया है, हालांकि मुठभेड़ में एक दरोगा भी जख्मी हो गया है। जिसके अदम साहस की प्रशंसा चौतरफा हो रही है।

घायल दरोगा अनुज कुमारशहर के थाना मझोला इलाके के बुद्धि विहार के सेक्टर नौ में शाम साढ़े छह बजे सफेद रंग वेगनआर कार सवार बदमाशों ने घर के पास ही साईकिल चला रहे सात साल के वेदिक गुप्ता का अपहरण कर लिया था। वेदिक गुप्ता के पिता प्रदीप गुप्ता निजी मोबाईल नेटवर्क कंपनी में इंजीनियर का कार्य करते हैं। मुहल्ले के बच्चों ने वेदिक गुप्ता के परिजनों को वेदिक के कार से जाने की जानकारी दी। परिजन ने थाना मझोला पुलिस और कंट्रोल रूम पर कॉल कर अपहरण की जानकारी दी गई। सरे शाम बच्चे के अपहरण की जानकारी मिलते ही आला अधिकारियों में हड़कंप मच गया और परिवार में कोहराम मच गया।

पुलिस अधिकारियों ने घटना की जानकारी लेकर आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज निकाले और कार की पहचान की गई। पुलिस जांच के दौरान ही प्रदीप गुप्ता के पास बदमाशों का फोन आया और उन्होंने चालीस लाख रुपये नहीं देने पर बच्चे की हत्या करने की धमकी दी थी।पुलिस अधिकारियों ने एक दर्जन से ज्यादा टीमों का गठन करके करीब साठ पुलिस कर्मियों को बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए लगाया। सभी थानों को अलर्ट करके सफेद वैगनआर की तलाश शुरू कराई गई।

बदमाशों के मोबाइल फोन से लोकेशन ट्रेस करने की कवायद भी शुरू कर दी गई। सीसीटीवी के फुटेज भी सभी थानों को भेजे गए। पुलिस पूरी रात बदमाशों की तलाश में लगी रही। इस बीच बिलारी थाना इलाके में रेलवे क्रासिंग के पास सुबह करीब छह बजे सब इंस्पेक्टर अनुज को बिना नंबर प्लेट लगी सफेद वैगनआर कार नजर आई, तो उन्होंने कार को रुकने का इशारा किया। पुलिस को देख कार सवार बदमाशों ने दारोगा को टक्कर मारकर कार को कच्चे रास्ते पर भगाना शुरू कर दिया।

दरोगा अनुज ने बाईक से कार का पीछा कर कंट्रोल रूम को सूचना दी और कार का पीछा करते रहे। इस बीच पुलिस ने चारों तरफ से घेराबंदी करनी शाुरू किया। पुलिस से घिरने पर बदमाशें ने कार खेतों में घुसेड़ दी जहां बरसात से हुई कीचड़ में कार फंस गई। कार फंसने पर बदमाशों ने कार से उतरकर पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए भागना शुरू कर दिया। पुलिस ने बदमाशों की छोड़ी गई कार की तलाशी ली तो उसमे से अपहरण किया गया वेदिक गुप्ता डरा सहमा बैठा हुआ मिला। पुलिस ने बच्चे को बरामद होने पर भाग रहे बदमाशों का पीछा किया।

पुलिस के मुताबिक दोनों तरफ से हुई कई राउंड फायरिंग के बाद पैर में गोली लगने से बदमाश अंकुश शर्मा और शशांक मेहता जख्मी हो गए। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार करके बिलारी स्वास्थ्य केंद्र में उपचार कराया है।

अपहरण में प्रयुक्त की गयी वेगनआर कार

एसएसपी हेमराज मीणा ने पत्रकारों को बताया कि बच्चे को छोड़ने के लिए अपहरणकर्ताओं ने चालीस लाख रुपये की मांग की थी। अपहरण में गिरफ्तार एक बदमाश बुद्धि विहार का रहने वाला है और एक लाइनपार क्षेत्र का। बदमाशों की अपराधिक घटनाओं को तलाश किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अपहरण करने वाले गैंग का पर्दाफाश किया जाएगा। मौके से फरार हुए बदमाशों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि घटना को फास्ट ट्रैक कोर्ट में ट्रायल कराया जाएगा ताकि अपराधियों को जल्दी सजा मिल सके। पुलिस इस केस में गंभीरता से विवेचना और पैरवी करेगी। उन्होंने कहा कि पुलिस ने योजनाबद्ध तरीके से टीम वर्क किया है जिससे बदमाशों को पकड़ने में सफलता मिली है। उन्होंने पुलिस टीम को पच्चीस हजार रुपये देने का ऐलान भी किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *