टिमिट के छात्र का ”ऐडऑन टेक्नोलॉजीज” में इंटर्नशिप के लिए चयन

India International Uttar Pradesh Uttarakhand टेक-नेट तेरी-मेरी कहानी युवा-राजनीति शिक्षा-जॉब

लव इंडिया, मुरादाबाद। टिमिट के विद्यार्थियों के लिये वैश्विक कॉर्पोरेट कंपनीयों के द्वार हमेशा खुले हैं व सभी बडी कंपनियाँ टिमिट के विद्यार्थियों को अन्य संस्थानों की तुलना में वरीयता प्रदान करती है। टिमिट के विद्यार्थियों की कार्पोरेट जगत में भारी माँग है। बडी कंपनियों में लगातार विद्यार्थियों का इंटर्नशिप के लिए चयन होना संस्थान, फैकल्टिज् व इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ प्लेसमेंट सैल की उत्तम कार्य प्रणाली को दर्शाता है। इसी क्रम में प्रतिष्ठित कंपनी “ऐडऑन टेक्नोलॉजीज” ने टिमिट के बीबीए के छात्र पवित्र जैन को मैनेजमेंट ट्रेनी के पद पर दिल्ली में ज्वाइनिंग प्रदान की है।

इस अवसर पर टिमिट के प्रिंसिपल प्रो. विपिन जैन ने बधाई देते हुए कहा कि यह टिमिट के छात्रों के लिए गर्व का पल है। पवित्र ने अपने क्षेत्र में उच्चतम स्तर की कामयाबी हासिल की है। यह चयन विश्वसनीय कंपनी में अनुभव प्रदान करने और अपने सपनों को पूरा करने का सशक्त माध्यम है। हम उन्हें उभरते हुए बाजार में हर उपलब्ध अवसर का उचित लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित करते हैं और पूरी लगन व मेहनत से अपने सपनों को साकार करने के लिए प्रेरीत करते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *