भगवान श्रीकृष्ण के जन्म से पहले लोकोशेड-चंद्रनगर क्षेत्र की बिजली गुल, भक्तों में रोष

Uttar Pradesh

लव इंडिया, मुरादाबाद। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के स्पष्ट आदेश हैं की किसी भी त्यौहार पर बिजली कटौती नहीं होगी लेकिन महानगर के लोको शेड चंद्र नगर इलाके के लोगों को कान्हा का जन्मदिन काली अंधियारी रात में ही मनाना पड़ा क्योंकि बिजली विभाग की कृपा से श्री कृष्ण जन्म से लगभग 8 मिनट पहले ही बिजली गुल हो गई।हमेशा की तरह इस बार भी कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व 18 अगस्त के बाद 19 अगस्त कोभी था और इसके लिए लोग सुबह से ही तैयारियों में लगे हुए थे खासकर पूरे महानगर समेत चंद्रनगर और लोको शेड क्षेत्र में भी मंदिरों को भव्य तरीके से सजाया गया था साथ ही घरों पर भी भव्य सजावट की गई थी लेकिन कृष्ण जन्म से 8 मिनट पहले ही अर्थात रात 11:52 मिनट पर चंद नगर और लोको शेड इलाके की बिजली गुल हो गई इसी के साथ श्री कृष्ण का जन्म काली अंधियारी रात में ही हुआ और यही प्राचीन ग्रंथों में भी लिखा हुआ है लेकिन इस सब के विपरीत क्षेत्र के लोगों में बिजली विभाग के प्रति गुस्सा है क्योंकि कृष्ण जन्म से 8 मिनट पहले बिजली गुल से सारी व्यवस्थाएं ठप सी हो गई। लोगों ने दीपक की रोशनी में अपने कान्हा को झुलाया और पूजा आरती की इसके बाद रात 12 बचकर 6 मिनट पर बिजली आ गई।

मालूम हो कि चंद नगर और लोको शेड इलाके में कब कहां और किस वक्त बिजली कटौती हो जाए कोई नहीं जानता क्योंकि इस क्षेत्र के बिजली विभाग के आला अधिकारी योगी सरकार के आदेश को ताक पर रखते हैं और यही कारण है क्या अनेक बार शिकायतें किए जाने के बाद भी यहां कोई कार्यवाही नहीं होती।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *