साइकिल पंचर, पहले चरण के मतदाताओं ने समाजवादी पार्टी व गठबंधन के नेताओं का 12 बजाना शुरू कर दिया : केशव प्रसाद मौर्य

Uttar Pradesh युवा-राजनीति

उमेश लव, मुरादाबाद। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा निर्णायक चुनाव हैं भाई बहनों, विरोधी यह सोचते हैं कि हम सब एक हो जाएंगे तो भारतीय जनता पार्टी का विजय रथ रोक लेंगे। जब 2019 के लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश के अंदर सारे विरोधी एक हो गए थे तब भी 51% वोट के साथ दिल्ली पहुंचे थे और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बने थे। उन्होंने दावा किया कि भाजपा पहले से भी अधिक बहुमत के साथ सरकार बनाएगी।
  शुक्रवार की शाम को डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य मुरादाबाद के लाइनपार रामलीला मैदान में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी रितेश गुप्ता के समर्थन में जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य बोले आप सभी जानते हैं पहले चरण का मतदान हो गया और साइकिल पंचर हो गई और कल से ही मैं तो सोचा रहा हूं कि 10 तारीख को समाजवादी पार्टी के गठबंधन नेताओं का 12 बजेगा लेकिन पहले चरण के ही मतदाताओं ने इनका 12 बजाना 10 फरवरी से ही शुरू करा दिया।

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश में जब यह गठबंधन बना तो 400 सीटों का सपना अखिलेश यादव देख रहे थे अब 40 का भी दावा करने का साहस नहीं कर रहे हैं क्योंकि उन्हें मालूम हो गया कि आज उत्तर प्रदेश की जनता ने कमल खिलाने का मन बना लिया है और कल के ही पहले चरण के चुनाव में समाजवादी पार्टी और गठबंधन का सूपड़ा साफ हो रहा है। बसपा, कांग्रेस का कहीं अता-पता नहीं चल रहा है।

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने मुरादाबाद के लोगों से अपील की कि वह जनपद की सभी 6 सीटों को जिताकर सिक्सर लगाए। क्योंकि 2019 में पूरा विपक्ष एक होकर भी भाजपा की आंधी को नहीं रोक सका था। इसलिए इस बार भी सपा की अगुवाई वाला गठबंधन कुछ नहीं कर पाएगा।

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि मैं आप सब लोगों को बताना चाहता हूं कि मैं विकास चाहता हूं और विकास के लिए चाहिए लक्ष्मी जी। उन्होंने लोगों से पूछा और लक्ष्मी जी क्या साइकिल पर बैठकर आएंगी, हाथी पर बैठकर आएंगी क्या, हाथ के पंजे पर बैठ कर आएंगी क्या, उन्होंने जवाब भी खुद दिया और बोले कमल के फूल पर बैठकर आएंगी, कमल के फूल पर। वोट डालते वक्त या ध्यान रखना होगा की लक्ष्मी चाहिए तो कमल का बटन दबाना होगा क्योंकि विपक्ष के पास ना कोई विजन है और ना ही एजेंडा उनके पास सिर्फ एक एजेंडा और वह है भाजपा रोको प्रतियोगिता। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा, सपा सरकार में थाने और जिले गुंडे चलाते थे। प्रदेश में आए दिन दंगे होते थे। जिससे पूरे प्रदेश में दहशत का माहौल था।


उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद ने कहा 2017 में भाजपा जब सत्ता में आई तो सब कुछ बदल गया। पूरे पांच साल में कोई भी गुंडा गुंडई नहीं दिखा सका। बड़े- बड़े गुंडों को सरकार ने सबक सिखाया और लोगों को विकास के साथ-साथ सुरक्षा भी दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *