दरगाह सुल्तान साहब में हाजिरी देकर जामा मस्जिद में अदा की जुमे की नमाज और लोगों से वोट की अपील भी की इकराम कुरैशी ने

Uttar Pradesh

लव इंडिया, मुरादाबाद। विधान सभा चुनाव में किस्मत आजमा रहे प्रत्याशियों के लिए चुनाव का आखिरी जुमा सियासत के साथ इबादत करते हुए गुजरा। इसमें सबसे आगे रहे कांग्रेस के मुरादाबाद देहात विधानसभा क्षेत्र प्रत्याशी हाजी इकराम कुरैशी। उन्होंने जुमे को पूरी इबादत की और फुल सियासत भी कर गए। उन्होंने दरगाह सुल्तान साहब में हाजिरी देकर जुमे की नमाज जामा मस्जिद में अदा की और यहीं पर लोगों से वोट की अपील भी कर दी।

जामा मस्जिद क्षेत्र में कांग्रेस को वोट देने की अपीलमुरादाबाद में मतदान दूसरे चरण में यानी 14 फरवरी को होना है। यह जुमा चुनाव का आखिरी जुमा रहा। कांग्रेस से देहात प्रत्याशी हाजी इकराम कुरैशी ने जुमे पर सियासत से ज्यादा इबादत को तरजीह दी। वह सुबह पीरगैब स्थित दरगाह सुल्तान पहुंचे और हाजिरी लगाई।

उन्होंने काफी देर तक दरगाह में बैठकर अपनी जीत की इल्तेजा पेश की और देश व शहर में अमनो-अमान, शांति से चुनाव और कामयाबी की दुआ की। इस दौरान सज्जादानशीन नईम चिश्ती ने दस्तारबंधी करके हाजी इकराम कुरैशी की फतेह क लिए दुआ की। हाजी इकराम कुरैशी दोपहर में जामा मस्जिद पहुंचे और यहां जुमे की नमाज अदाकर वह जामा मस्जिद चौराहे पर आ गए। उन्होंने नमाजियों के साथ क्षेत्र के लोगों व राहगीरों से वोट देने की अपील की। बड़ी तादाद में लोगों ने हाजी इकराम को हाथ मिलकर वोट देने का वादा किया है। इसके अलावा सपा के सलाहुद्दीन मंसूरी, असलम पंचायती आदि ने भी शहर व देहात के सपा प्रत्याशियों के लिए वोट देने की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *