Nagar Panchayat President Election: पाकबड़ा में कमल को बिखेरा ‘आप’ के मो. याकूब की झाड़ू ने, साइकिल, हाथी और नल के सपने भी किए ध्वस्त

Uttar Pradesh अपराध-अपराधी टेक-नेट तीज-त्यौहार तेरी-मेरी कहानी नारी सशक्तिकरण युवा-राजनीति

उमेश लव, लव इंडिया, मुरादाबाद। रिकाउंटिंग के बाद पाकबड़ा नगर पंचायत का चुनाव परिणाम घोषित कर दिया गया है। इसमें भी आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी मोहम्मद याकूब विजय हुए हैं। उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी भारतीय जनता पार्टी के राम रक्ष पाल उर्फ रिंकू भैया को 384 वोटों से हराया। जीत पर मोहम्मद याकूब को आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह में ट्वीट कर बधाई दी है। Umesh Love, Love India, Moradabad. After the recounting, the Pakbada Nagar Panchayat election result has been declared. In this too, Aam Aadmi Party’s candidate Mohammad Yakub has won. He defeated his rival Ram Raksha Pal alias Rinku Bhaiya of Bharatiya Janata Party by 384 votes. Aam Aadmi Party MP Sanjay Singh has congratulated Mohammad Yakub on the victory by tweeting.

लंबे अरसे से पाकबड़ा की आवाम के लिए काम कर रहे मोहम्मद याकूब को मतदाताओं ने सिर आंखों पर बैठा लिया है और उन्हें पहले ही चुनाव में विजय श्री दिलाई है। मालूम हो कि मोहम्मद याकूब पुराने समाजसेवी होने के साथ-साथ समाजवादी पार्टी में सक्रिय थे लेकिन समाजवादी पार्टी ने उन्हें पाकबड़ा नगर पंचायत से टिकट नहीं दिया तो उन्होंने अपनी टीम से लंबे विचार-विमर्श के बाद आम आदमी पार्टी की झाड़ू का साथ पकड़ा और नगर पंचायत अध्यक्ष के लिए चुनाव मैदान में उतरे। Mohammad Yakub, who has been working for the people of Pakbada for a long time, has been enthralled by the voters and has already given him victory in the first election. Be aware that Mohammad Yakub was an old social worker as well as active in the Samajwadi Party, but the Samajwadi Party did not give him a ticket from Pakbada Nagar Panchayat, so after a long discussion with his team, he joined the Aam Aadmi Party’s broom and won the city. Contested for the election of Panchayat President.

ऐसे मोहम्मद याकूब के प्रतिद्वंदी तरह-तरह की चर्चा करते हुए दावा कर रहे थे कि मोहम्मद याकूब कुछ नहीं कर पाएंगे लेकिन पाकबड़ा के आवाम ने विरोधियों की बातों पर कोई ध्यान नहीं दिया और मोहम्मद याकूब को चेयरमैन पद का दायित्व सौंप दिया मोहम्मद याकूब को 4874 वोट मिले जबकि उनके प्रतिद्वंदी मौजूदा चेयरमैन के बेटे राम रक्षपाल उर्फ रिंकू भैया रहे रिंकू भैया को 4480 वोट प्राप्त हुए और इस तरह 384 वोटों से मोहम्मद याकूब पाकबड़ा नगर पंचायत के पहले मुस्लिम चेयरमैन बन गए।Such opponents of Mohammad Yakub were discussing in various ways, claiming that Mohammad Yakub would not be able to do anything, but the people of Pakbada did not pay any heed to the words of the opponents and handed over the responsibility of the post of chairman to Mohammad Yakub 4874 Got votes while his rival Ram Rakshpal alias Rinku Bhaiya, son of the current chairman, Rinku Bhaiya got 4480 votes and thus Mohammad Yakub became the first Muslim chairman of Pakbada Nagar Panchayat by 384 votes.

राष्ट्रीय लोक दल के प्रत्याशी नासिर हुसैन को 4210 समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी नईम को 3272, बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी मोहम्मद हारुन को 2803 वोट मिले।Rashtriya Lok Dal candidate Nasir Hussain got 4210 votes, Samajwadi Party candidate Naeem 3272, Bahujan Samaj Party candidate Mohammad Harun got 2803 votes.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *