कर्नाटक की जीत के बाद अब कांग्रेस राजस्थान, छत्तीसगढ़ व मध्य प्रदेश में चुनाव लड़ेगी

India Uttar Pradesh टेक-नेट तीज-त्यौहार तेरी-मेरी कहानी नारी सशक्तिकरण युवा-राजनीति

224 सीटों वाली कर्नाटक विधानसभा चुनाव के रुझान बताते हैं कि कांग्रेस पूर्ण बहुमत की ओर अग्रसर है। बहुमत के लिए 113 सीटें चाहिए,जबकि कांग्रेस के प्रत्याशी 120 से भी ज्यादा सीटों पर आगे हैं। भाजपा 70 और जेडीएस 24 सीटों पर आगे नजर आ रही हैं। यदि भाजपा और जेडीएस की सीटें मिली जी जाए तो भी बहुमत नहीं होता है। इन रुझानों में अंतिम परिणाम के बाद बदलाव भी संभव है। ऐसी कई सीटें हैं, जिनमें 500 मतों का ही अंतर है। लेकिन इसका फायदा भाजपा को नहीं मिलेगा। रुझानों के मद्देनजर ही कांग्रेस ने कर्नाटक में सरकार बनाने की तैयारियां शुरू कर दी है। निर्वाचित होने वाले विधायकों को हैदराबाद के एक रिसोर्ट में बुलाया जा रहा है। कांग्रेस के सूत्रों के अनुसार 14 मई को ही नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक होगी और राज्यपाल के पास बहुमत का दावा प्रस्तुत किया जाएगा।

The trends for the 224-seat Karnataka assembly elections show that the Congress is headed towards an absolute majority. 113 seats are needed for majority, while Congress candidates are ahead in more than 120 seats. BJP is leading on 70 seats and JDS on 24 seats. Even if the seats of BJP and JDS are merged, there is no majority. Changes are also possible in these trends after the final result. There are many such seats, in which the difference is only 500 votes. But the BJP will not get the benefit of this. In view of the trends, the Congress has started preparations to form the government in Karnataka. The MLAs to be elected are being called to a resort in Hyderabad. According to Congress sources, a meeting of the newly elected MLAs will be held on May 14 itself and the claim of majority will be presented to the Governor.

उम्मीद है कि अगले एक दो दिन में ही मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण भी हो जाएगा। मुख्यमंत्री पद के लिए सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार प्रबल दावेदार हैं। माना जा रहा है कि डीके शिवकुमार गांधी परिवार के ज्यादा निकट है इसलिए उन्हीं के मुख्यमंत्री बनने की संभावना है। कर्नाटक में चुनाव प्रचार के दौरान बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाने का विवाद भी हुआ था। ऐसे कई मौके आए जब चुनाव में हिन्दू मुस्लिम का विवाद भी देखा गया। मुसलमानों को आरक्षण देने का मुद्दा भी छाया रहा। लेकिन कर्नाटक की जनता ने कांग्रेस के पक्ष में अपना निर्णय किया है। कर्नाटक की जीत के साथ ही अब कांग्रेस राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश के चुनावों में पूरी उत्साह से भाग लेगी। इन तीनों बड़े राज्यों में इसी वर्ष नवंबर में चुनाव होने हैं। दो राज्य राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार है। जबकि मध्यप्रदेश में भाजपा की सरकार है। कर्नाटक की जीत से इन तीनों राज्यों के कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं में भी उत्साह में वृद्धि होगी।

It is expected that the swearing-in of the Chief Minister will also take place in the next one or two days. Siddaramaiah and DK Shivakumar are strong contenders for the post of Chief Minister. It is believed that DK Shivkumar is closer to the Gandhi family, so he is likely to become the chief minister. There was also a controversy over the banning of Bajrang Dal during the election campaign in Karnataka. There were many such occasions when the dispute of Hindu-Muslim was also seen in the elections. The issue of giving reservation to Muslims also loomed large. But the people of Karnataka have taken their decision in favor of the Congress. With the victory of Karnataka, now Congress will participate in the elections of Rajasthan, Chhattisgarh, Madhya Pradesh with full enthusiasm. Elections are to be held in these three big states in November this year. There is Congress government in two states Rajasthan and Chhattisgarh. While there is a BJP government in Madhya Pradesh. The victory of Karnataka will also increase the enthusiasm of the Congress leaders and workers of these three states.

राहुल को श्रेय:कर्नाटक की जीत का श्रेय राहुल गांधी को जाता है। भारत जोड़ों यात्रा के दौरान भी कर्नाटक में राहुल गांधी ने काफी समय बिताया। चुनाव प्रचार में भी राहुल ने अनेक सभाएं की। उनकी बहन प्रियंका गांधी और माता जी सोनिया गांधी ने भी चुनावी सभाओं में भाग लिया। कांग्रेस के कार्यकर्ता भी मानते हैं कि गांधी परिवार की सक्रियता का लाभ कांग्रेस को मिला है। आपसी मतभेद होने के बाद भी कांग्रेस के तीन बड़े दिग्गज नेता मल्लिकार्जुन खडग़े, सिद्धारमैया और डीके शिव कुमार ने मिलकर चुनाव लड़ा। इसका फायदा भी कांग्रेस को हुआ है। खडग़े के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद कर्नाटक का पहला चुनाव है। खडग़े ने भी चुनाव की रणनीति बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Credit to Rahul: The credit for the victory of Karnataka goes to Rahul Gandhi. Rahul Gandhi spent a lot of time in Karnataka even during the Bharat Jodo Yatra. In the election campaign also, Rahul held many meetings. His sister Priyanka Gandhi and mother Sonia Gandhi also participated in the election meetings. Congress workers also believe that Congress has got the benefit of the activism of Gandhi family. Despite mutual differences, three big Congress leaders Mallikarjun Kharge, Siddaramaiah and DK Shiv Kumar contested the elections together. Congress has also benefited from this. This is the first election in Karnataka after Kharge became the national president. Kharge also played an important role in planning the election strategy.

योगी का जलवा बरकरार:कांग्रेस ने भले ही दक्षिण भारत के कर्नाटक में शानदार जीत हासिल की हो, लेकिन उत्तर भारत के उत्तर प्रदेश में निकाय चुनावों में कांग्रेस को बुरी हार का सामना करना पड़ा है। कांग्रेस, बसपा से भी फिसड्डी साबित हुई है। यूपी के 17 नगर निगम के मेयर चुनाव में 16 में भाजपा को जीत मिली है, सिर्फ आगरा नगर निगम में बसपा जीत की ओर अग्रसर है। कांग्रेस का एक भी उम्मीदवार ने जीत हासिल नहीं की है। यहां यह भी उल्लेखनीय है कि समाजवादी पार्टी भी मेयर चुनाव में अपना खाता नहीं खोल पाई है। इसी प्रकार 199 नगर पालिकाओं के अध्यक्षों के चुनाव में भाजपा को 84, सपा को 28, बसपा को 24, निर्दलीयों को 38 और कांग्रेस को मात्र तीन स्थान पर जीत हासिल हुई है। इसी प्रकार 544 नगर पंचायत में से 130 पर भाजपा, 74 पर सपा, 30 पर बसपा, 112 पर निर्दलीय और मात्र पांच स्थान पर कांग्रेस के प्रत्याशी जीत की ओर अग्रसर है। निकाय चुनाव के परिणाम बताते हैं कि यूपी में योगी आदित्यनाथ का जलवा बरकरार है।

Yogi’s charm remains intact: Congress may have won a spectacular victory in South India’s Karnataka, but Congress has faced a bad defeat in the body elections in Uttar Pradesh of North India. Congress has proved to be a laggard even than BSP. BJP has won 16 out of 17 mayoral elections in UP, BSP is on course to win only in Agra Municipal Corporation. Not a single Congress candidate has won. It is also worth mentioning here that the Samajwadi Party has also not been able to open its account in the mayoral elections. Similarly, BJP has won 84, SP 28, BSP 24, Independents 38 and Congress only three places in the election of presidents of 199 municipalities. Similarly, out of 544 Nagar Panchayats, BJP on 130, SP on 74, BSP on 30, Independents on 112 and Congress candidates are on the way to victory in only five places. The results of civic elections show that Yogi Adityanath’s influence in UP is intact.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *