मुशीर खां के इस्तीफे से एआईएमइएम में हड़कंप

Uttar Pradesh

लव इंडिया, संभलः निकाय चुनाव से पूर्व ओवैसी की पार्टी को जोर का झटका धीरे से लगा है। पूर्व प्रत्याशी व प्रदेश सचिव ने इस्तीफा देकर पार्टी मे भूचाल खड़ा कर दिया है। Before the civic elections, Owaisi’s party has received a jolt slowly. The former candidate and state secretary has created a stir in the party by resigning.

ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लेमिन (एआईएमइएम) के प्रदेश सचिव एवं सम्भल 33- विधानसभा से प्रत्याशी मुशीर खां तरीन ने मंगलवार को पार्टी से यह कहते हुए इस्तीफा दे दिया कि उत्तर प्रदेश के आला कमान से वह संतुष्ट नहीं हैं। जब पार्टी के फैसले एक ही पदाधिकारी को करने हैं तो फिर संगठन की क्या जरूरत है। All India Majlis Ittehadul Muslimeen (AIMEM) state secretary and Sambhal 33-assembly candidate Mushir Khan Tareen on Tuesday resigned from the party, saying he was not satisfied with the Uttar Pradesh high command. When the decisions of the party have to be taken by only one official, then what is the need of the organization.

आपको बता दें कि निकाय चुनाव मे टिकट बाँटने को लेकर पहले भी शहजाद खां आदि नेता नाराज होकर इस्तीफ दे चुके हैं। मौजूदा वक्त में मुशीर खां तरीन के इस्तीफे से ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लेमिन को तगड़ा झटका लगा है। Let us tell you that even before the distribution of tickets in the civic elections, leaders like Shahzad Khan etc. have resigned after getting angry. Presently, All India Majlis Ittehadul Muslimeen has suffered a major setback due to the resignation of Mushir Khan Tareen.

जानकारों की माने तो मुशीर तरीन जैसे चेहरे ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लेमिन (एआईएमइएम) मे चुनाव लड़ने के लिए नहीं बल्कि कई आवश्यक चीजों को लेकर एक मजबूत अंग थे। फाइनेंस के तोर पर भी पार्टी को काफी मदद मिलती रही है। निकाय चुनाव सर पर आ चुका है। उस स्थिति मे पार्टी को छोड़ना नुकसान भरा साबित हो सकता है। मुशीर खां तरीन उत्तर प्रदेश मे इकलौते विधानसभा के ऐसे प्रत्याशी हैं जिन्होंने सबसे ज्यादा वोट हासिल किये थे। If experts are to be believed, faces like Mushir Tareen were a strong part of the All India Majlis Ittehadul Muslimeen (AIMEM) not for contesting elections but for many essential things. The party has been getting a lot of help even in terms of finance. The body elections have come to the head. In that case, leaving the party can prove to be harmful. Mushir Khan Tareen is the only candidate for the Vidhansabha in Uttar Pradesh who got the maximum number of votes.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *