धूमधाम से मनाई गई भगवान महावीर की जयंती

Uttar Pradesh तीज-त्यौहार तेरी-मेरी कहानी नारी सशक्तिकरण

लव इंडिया, संभल। आज हिंदू जागृति मंच के तत्वावधान में जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर जी की जयंती हर्षोल्लास से मनाई गई । Today, under the aegis of Hindu Jagruti Manch, the birth anniversary of Lord Mahavir, the 24th Tirthankara of Jainism, was celebrated with enthusiasm.

मौहल्ला कोट पूर्वी में उषा अग्रवाल के निवास पर आयोजित गोष्ठी में सर्वप्रथम कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं अन्य सदस्यों द्वारा भगवान महावीर जी के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर माल्यार्पण किया गया। तदुपरांत विष्णु कुमार ने बहुत सुंदर मंत्रमुग्ध कर देने वाला भजन सुनाकर कार्यक्रम को विधि विधान से प्रारंभ किया।

इस अवसर पर गुंजा गुप्ता ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा भगवान महावीर का जन्म कुंडग्राम में एक क्षत्रिय परिवार में हुआ ।30 वर्ष की आयु में महावीर जी ने संसार से विरक्त होकर राज वैभव त्याग दिया और सन्यासी चोला धारण कर आत्मकल्याण के मार्ग पर निकल गए। 12 वर्ष की कठिन तपस्या के बाद उन्हें ज्ञान प्राप्त हुआ, इसके पश्चात उन्होंने जगह-जगह घूमकर ज्ञान का प्रचार करना प्रारंभ कर दिया । इस दौरान उनके कई अनुयायी बने। उन्होंने पूरे साधनाकाल के दौरान कठिन तपस्या की और मौन रहे । अरुण कुमार अग्रवाल ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा भगवान महावीर ने दीक्षा लेने के उपरांत कठिन दिनचर्या को अंगीकार किया।

जैन ग्रंथ के अनुसार महावीर स्वामी ने समवसरण में जीव आदि सात तत्व, 6 द्रव्य, संसार और मोक्ष के कारण तथा उनके फल आदि उपायों का वर्णन किया था। उन्होंने पांच व्रत सत्य, अहिंसा,अचौर्य, अपरिग्रह और ब्रम्हचर्य बताएं, जिनका पालन करने से मनुष्य को मोक्ष की प्राप्ति हो सकती हैं।

नीरू चाहल ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा हिंदू जागृति मंच ने आज जैन धर्म के 24 वे तीर्थंकर की जयंती मनाकर समाज को एक सकारात्मक एवं ज्ञानवर्धक संदेश दिया है। भगवान महावीर समाज के लिए एक ऐसे आदर्श हैं, जिनके बताए हुए मार्ग पर चलकर हम अपने जीवन में आए दुखों को कम करके मोक्ष की प्राप्ति कर सकते हैं हिंदू जागृति मंच सदैव ऐसे भगवान एवं महान व्यक्तित्व की जयंती मनाकर समाज को जागरूक करने का प्रयास करता रहता है, इसके लिए मंच के समस्त सदस्य बधाई के पात्र हैं । अन्य वक्ताओं ने भी अपने विचार व्यक्त किए।

इस दौरान सुभाष चंद शर्मा ,अनंत कुमार अग्रवाल, सरिता गुप्ता ,अमित शुक्ला ,पंकज सांख्यदर्शन, विकास कुमार वर्मा ,सुबोध गुप्ता, नवनीत कुमार, रूपाली गुप्ता, सुभाष मोंगिया, शालिनी रस्तोगी, सीमा आर्य, अजय कुमार शर्मा, विनोद अग्रवाल, सुनीता यादव, आशा गुप्ता, प्रीति शर्मा, रचित रस्तोगी आदि उपस्थित रहे । कार्यक्रम की अध्यक्षता अरुण कुमार अग्रवाल एवं संचालन भरत मिश्रा ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *