ट्रिपल इंजन की सरकार में लोकोशेड-चंद्रनगर में सुबह 11 बजे से पीने के पानी की सप्लाई ठप,लोग परेशान और पार्षद को पता तक नहीं

Uttar Pradesh खाना-खजाना खेल-खिलाड़ी टेक-नेट तीज-त्यौहार तेरी-मेरी कहानी नारी सशक्तिकरण युवा-राजनीति लाइफस्टाइल

उमेश लव, लव इंडिया, मुरादाबाद। महानगर के वार्ड 17 में लोग पानी की किल्लत से जूझ रहे हैं। यहां कब पीने के पानी की आपूर्ति ठप हो जाए कोई नहीं जानता क्योंकि जल निगम की पानी की सप्लाई की पाइप लाइन बेहद खराब है और कब, कहां से लीक हो जाए, कोई नहीं जानता। People are facing water shortage in Ward 17 of the metropolis. No one knows when the supply of drinking water will stop here because the water supply pipeline of Jal Nigam is very bad and no one knows when and from where it might leak.

महानगर का लोकोशेड-चंद्रनगर का इलाका वार्ड 17 कहलाता है। यहां रेलवे कॉलोनी, रेलवे हरथला कॉलोनी, चंद्र शेखर आजाद मार्ग, एनके पुरम, राम आश्रम कॉलोनी, श्रीराम कालोनी, राम स्वरूप कॉलोनी समेत कई मुहल्ले हैं और यहां की कमला वर्मा लगातार भारतीय जनता पार्टी की दूसरी बार पार्षद हैं। इससे पहले भी भाजपा के ही गंगाराम सैनी पार्षद थे। Locoshed-Chandnagar area of the metropolis is called Ward 17. There are many localities here including Railway Colony, Railway Harthala Colony, Chandra Shekhar Azad Marg, NK Puram, Ram Ashram Colony, Shri Ram Colony, Ram Swaroop Colony and Kamala Verma here is the councilor of Bharatiya Janata Party for the second consecutive time. Even before this, Gangaram Saini was a councilor of BJP.

सत्ता से जुड़े होने के बावजूद लोकोशेड- चंद्रनगर वार्ड में समस्याओं का अंबार है लेकिन साफ-सफाई की बात छोड़ दें तो यहां के लोग बिजली-पानी की समस्या से सबसे अधिक परेशान हैं। यहां बिजली की तरह पानी की आपूर्ति कब बाधित हो जाए या गायब हो जाए, कहां नहीं जा सकता क्योंकि पानी की आपूर्ति न के बराबर है। स्पष्ट शब्दों में कहे तो प्रथम तल तक पानी की आपूर्ति नहीं पहुंचती है। Despite being connected to the government, there are a lot of problems in Locoshed-Chandranagar ward, but leaving aside the matter of cleanliness, the people here are most troubled by the problem of electricity and water. Here, like electricity, when the water supply gets interrupted or disappears, there is no way to go because the water supply is negligible. To put it bluntly, water supply does not reach the first floor.

इतना ही नहीं, राम चंद्र स्कूल से लेकर सरदार जी की कोठी (पुराना सेल्सटैक्स ऑफिस) और यहां से लोकोशेड स्थित डॉक्टर निर्मल कुमार, और दूसरी तरफ राम आश्रम कॉलोनी में पानी की सप्लाई की टूटी सड़कें भी खुद ही यह बयां कर देंगी कि यहां डाली गई पाइपलाइन में घटिया पाइप इस्तेमाल किया गया है। मगर कोई देखने और सुनने वाला नहीं है। इसीलिए क्षेत्र के लोग कहते हैं कि अगर यहां पाइपलाइन की मरम्मत की फाइल ही चेक कर ली जाए तो धांधली और घोटाले से पर्दा हट जाएगा। मगर करे कौन, क्योंकि ट्रिपल इंजन की सरकार में सबकुछ ओके है। Not only this, the broken water supply roads from Ram Chandra School to Sardar Ji Ki Kothi (old Salestax Office) and from here to Dr. Nirmal Kumar at Locoshed, and on the other side to Ram Ashram Colony, will themselves prove that the branch is here. Substandard pipes have been used in the pipeline. But there is no one to see or hear. That is why people of the area say that if only the file of pipeline repair is checked here, the rigging and scams will be exposed. But who will do, because everything is fine in the triple engine government.

फिलहाल, ताजा उदाहरण मंगलवार की परेशानी का है। सुबह 11 बजे से पीने के पानी की आपूर्ति पूरी तरह से बंद है और लोग परेशान हैं मगर जल निगम को छोड़िए, पार्षद कमला वर्मा को भी पता नहीं है कि उनके वार्ड में पानी की सप्लाई बंद है। मोबाइल से जानकारी करने पर पार्षद के मोबाइल को किसी परिजन ने उठाया और कहा जानकारी करते हैं। At present, the latest example is of Tuesday’s trouble. The supply of drinking water has been completely stopped since 11 am and people are worried, but leave the Jal Nigam, even councilor Kamla Verma is not aware that the water supply in her ward is closed. On inquiring through mobile, a family member of the councilor picked up the mobile and said let’s get the information.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *