निषाद समाज शिक्षा के बिना तरक्की नहीं कर सकता: कमल तुरैहा

Uttar Pradesh टेक-नेट तेरी-मेरी कहानी

लव इंडिया, रामपुर। 12 मार्च को भारतीय तुरैहा महाससभा की मासिक बैठक में महाराजा निषादराज गुह जयंती 5 अप्रैल को बड़ी धूमधाम से मनाए जाने को लेकर चर्चा की गई।

सराय गेट स्थित बाबा रामस्वरूप की समधि पर आयोजित बैठक में जयंती समारोह के संयोजक कमल तुरैहा ने कहा कि महराजा निषादराज गुह जयंती पर समाज के छात्र – छात्राओं और समाज के बुजुर्गो को सम्मानित किया जाएगा। इस मौके उन्होंने कहा आज पूरे समाज के लिए उच्च शिक्षा बेहद जरूरी है। बिना शिक्षित हुए समाज तरक्की नहीं कर सकता। समाज के लिए लोग उच्च शिक्षा का संकल्प लें।

उन्होंने कहा की समाज के उत्थान एव विकास के लिय युवाओं को आगे आना होगा। कहा की अपना हक पाने के लिए तुरैहा समाज संघर्ष करता रहेगा। उन्होने 5 अप्रैल महाराजा निषादराज गुह जयंती सफल बनाने का आह्वान समाज लोगो से किया। बैठक में जिलाध्यक्ष अंगन लाल तुरैहा ने सभी कार्यकर्ताओं जिम्मेदारी बांटी।

मासिक बैठक में पूर्व जिलाधक्ष डॉ. कृपाल सिंह,मेवीराम,सुभाष चंद्र, वीपी सिंह तुरैहा,जगदीश कुमार तुरैहा, प्रीतम तुरैहा, कमल मुन्ना,संजय तुरैहा,हरी शंकर उर्फ पप्पू भाई, अरविंद राज,राधे श्याम तुरैहा, डॉ. रमेश चंद्र, भुवनेश चंद्र,दिनेश कुमार, अर्जुन सिंह रमेश कुमार,मुरारीलाल, रामसिंह एडवोकेट राजेश एडवोकेट आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *