व्यापार में भागीदारी बढ़ाये कायस्थ समाज

India Uttar Pradesh Uttarakhand खाना-खजाना खेल-खिलाड़ी टेक-नेट तीज-त्यौहार तेरी-मेरी कहानी नारी सशक्तिकरण युवा-राजनीति लाइफस्टाइल शिक्षा-जॉब

निर्भय सक्सेना, बरेली। कायस्थ चेतना मंच के तत्वावधान में रविवार को मनोहर भूषण इंटर कालेज के मैदान में विशाल वैवाहिक परिचय सम्मेलन आयोजित किया गया, जिसमें कायस्थ युवक युवतियों के 47 रिश्ते तय हुए। इनके विवाह आगामी दिनों में कराये जायेंगे।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद संतोष गंगवार, प्रदेश के पूर्व केबिनेट मंत्री व प्रयागराज के विधायक सिद्धार्थ नाथ सिंह व प्रदेश के वन एवं पर्यावरण मंत्री डा. अरुण कुमार रहे। सभी आमंत्रित अतिथियों ने समाज के बुजुर्ग सम्मानित जनों का अभिनंदन भी किया। इस अवसर पर 50 से अधिक वरिष्ठ नागरिकों को सम्मानित किया गया।

एमबी इंटर कालेज के मैदान में प्रदेश के पूर्व केबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि बरेली में बेहद शानदार कार्यक्रम आयोजित किया गया है। यह खचाखच भरा पंडाल इस बात की गवाही दे रहा है कि बरेली में समाज में काफी एकता है, अन्य कई शहरों में तो सौ लोगों के कार्यक्रम भी बड़े माने जाते हैं। बरेली में समाज एकजुट है तथा यहां बड़ी संख्या में एकत्र है। उन्होंने कहा कि बरेली में समाज के लोगों ज्यादा से ज्यादा अपने सभासद जितायें तथा एकजुट रहें। श्री सिंह ने कहा कि उनके नाना पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी ने देश के इतिहास में अभूतपूर्व योगदान दिया। कायस्थ समाज को आज नौकरियों के पीछे भागने की बजाए, बिजनेस को बढ़ाने पर ज्यादा से ज्यादा जोर देना चाहिए।

प्रदेश के वन एवं पर्यावरण मंत्री डा. अरुण कुमार ने कहा कि आजादी के बाद उत्तर प्रदेश की विधानसभा में 50 से अधिक कायस्थ विधायक थे। अब यह संख्या चार पर पहुंच गई है। कई शहर व सीटें ऐसी हैं, जहां हमारा समाज प्रभाव डालता है। डा.अरुण कुमार ने स्वामी विवेकानंद से लेकर सुभाषचन्द्र बोस जैसी विभूतियों का जिक्र करते हुए कहा कि हमें अपनी वंशबेल के गौरव को याद रखना चाहिए। कार्यक्रम में सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार ने भी आयोजकों की प्रशंसा की तथा कहा कि इस तरह के कार्यक्रम समाज में जागरुकता का प्रसार करते हैं। उन्होंने कहा कि कायस्थ समाज सदैव राष्ट्रवादी सोच का समाज रहा है। इस समाज ने देश को कई विभूतियां दीं। इनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है।

बिथरी के विधायक डा. राघवेन्द्र शर्मा ने कहा कि कायस्थ चेतना मंच व इनकी पूरी टीम को हार्दिक बधाई, इस तरह के आयोजन से समाज में एक सकारात्मक संदेश जाता है। उन्होंने ऐसे सभी युवक युवतियों को भी शुभकामनायें दीं जिनके रिश्ते तय हुए हैं। कार्यक्रम में संस्था के संरक्षक व कार्यक्रम के संयोजक अनिल कुमार एडवोकेट, संस्था के संरक्षक उद्यमी एवं पत्रकार डा. पवन सक्सेना, सीए राजन विद्यार्थी, कार्यक्रम के सह संयोजक अधीर सक्सेना, कायस्थ चेतना मंच के अध्यक्ष संजय सक्सेना, महामंत्री अमित सक्सेना बिंदु ने भी समाज की एकता पर बल दिया तथा संस्था की गतिविधियों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन उन्मुक्त संभव शील ने किया। सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर एक पत्रिका का भी विमोचन किया गया, जिसमें 650 से अधिक विवाह योग्य युवक युवतियों का विवरण दिया गया। पत्रिका का वितरण प्रदीप मधवार ने किया। विभिन्न स्थानों से आये युवक युवतियों ने परिचय दिया, जिसमें 47 रिश्ते भी तय हुए। इन सभी के विवाह आगामी तिथियों पर किए जायेंगे। इस अवसर पर आशीष जौहरी, राजकुमार राजू आदि ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। मेघना सक्सेना ने शास्त्रीय नृत्य प्रस्तुत किया। साहित्यकार एवं कवियत्री अनुराधा सक्सेना अनु व डा. वंदना सक्सेना को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर राजीव ट्रेडर्स के राजीव सक्सेना व संजय सक्सेना ने घोषणा की कि जितने भी जोड़ों को विवाह होगा, उन सभी को गैस चूल्हा, सिलेंडर तथा डिनर सेट प्रदान किया जायेगा।

इस अवसर पर अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के प्रदेश महामंत्री विपिन जौहरी, डा. पूजा सक्सेना, माया सक्सेना, पार्षद सतीश कातिब, चमन सक्सेना, दीपक सक्सेना, उदित सक्सेना, शालिनी जौहरी, शशी सक्सेना, संजय राय, कपिल कांत, पूर्व उपसभापति अतुल कपूर, भाजपा जिलाअध्यक्ष पवन शर्मा, महानगर अध्यक्ष डा. केएम अरोरा, भाजपा नेता गुलशन आनंद, श्रीमती इंदू सेठी, शीतल गुलाटी, प्रभू दयाल लोधी, देवेन्द्र जोशी, मनीष अग्रवाल, व भाजपा नेता अपुल श्रीवास्तव, वरिष्ठ पत्रकार निर्भय सक्सेना, पुत्तन सक्सेना, सत्यम सक्सेना, मनोज सक्सेना, आलोक सक्सेना, शिव कुमार बरतरिया, संजय सक्सेना, रचना सक्सेना, संजीव सक्सेना, वीके सक्सेना, सुरेन्द्र बीनू सिन्हा, सुधीर मोहन, मीरा मोहन, मुकेश सक्सेना, अमित आनंद, अविनाश सक्सेना, अखिलेश सक्सेना, मंजुलता सक्सेना, शालिनी विद्यार्थी, रजनी सक्सेना, ललिता सक्सेना, शशी बाला सक्सेना, रजनी सक्सेना, उपासना सक्सेना, बबिता सक्सेना, पल्लवी सक्सेना, निशा जौहरी, अभय सक्सेना, अभय भटनागर, प्रोफेसर आलोक खरे, चन्द्रभूषण शील, शिवांग सक्सेना, राकेश सक्सेना, अनूप सक्सेना, अंकुर सक्सेना, एमबी इंटर कालेज के प्रधानाचार्य डा. मनोज सक्सेना, आईएमए अध्यक्ष ड़ा विमल भारद्वाज, ड़ा.विनोद पागरानी समेत बड़ी संख्या में समाज के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *