टोल प्लाजा पर हमले के बाद पहली बार सोमवार को संभल आ रहे हैं असदुद्दीन ओवैसी

Uttar Pradesh

संजीव गुप्ता, संभल। एआईएमआईएम के चीफ असदुद्दीन ओवैसी 8 फरवरी को संभल के सराय तरीन में जनसभा को खिताब करेंगे। 2 दिन पहले मेरठ से दिल्ली लौटते वक्त पिलखुआ मैं टोल प्लाजा पर असदुद्दीन ओवैसी की गाड़ी पर दो युवकों ने फायरिंग कर दी थी इसमें ओवेसी की गाड़ी पंचर हो गई थी।लेकिन, वह बाल-बाल बच गए। इसके बाद पुलिस ने सचिन और शुभम नामक दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा। दोनों ही ओवैसी से इसलिए नाराज थे कि वह बहुसंख्यक वर्ग के खिलाफ बोलते हैं।

फिलहाल इस घटना के बाद केंद्र सरकार ने ओवैसी को जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा दी है और खास बात यह है कि इस हमले के बाद 8 फरवरी को असदुद्दीन ओवैसी पहली बात संभल जनपद के सराय तरीन कोटला में हेलीकॉप्टर से आ रहे हैं। इस दौरान जिला प्रशासन ने सुरक्षा तैयारियों का जायजा लिया। जबकि, बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी की होने वाली जनसभा का जायजा लेने पहुंचे 33 विधानसभा संभल प्रत्याशी मुशीर तरीन ने कोटला सराय तरीन में मौके पर जाकर जगह का जायजा लिया। इस मौके पर रफीक फरहत अली फिरोज मोहम्मद फरमान फरहत अली फिरोज मसूरी अरशद जमाल आदि लोग मौजूद रहे।

8 फरवरी 2022 को सरायतरीन कोटला में हेलीकॉप्टर द्वारा आ रहे बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी साहब की होने वाली जनसभा का जायजा लेने पहुंचे 33 विधानसभा संभल आई एम आई एम प्रत्याशी जनाब मुशीर तरीन ने कोटला सराय तरीन में मौके पर जाकर जगह का जायजा लिया इस मौके पर रफीक फरहत अली फिरोज मोहम्मद फरमान फरहत अली फिरोज मसूरी अरशद जमाल आदि लोग मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *