संभल गान के रचयिता डॉ. सौरभ कांत शर्मा सम्मानित

India Uttar Pradesh टेक-नेट तीज-त्यौहार तेरी-मेरी कहानी नारी सशक्तिकरण युवा-राजनीति लाइफस्टाइल शिक्षा-जॉब

संभल गान के रचयिता ओज कवि डॉक्टर सौरभ कांत शर्मा को हिंदू जागृति मंच ने समारोह पूर्वक सम्मानित किया तथा उनके द्वारा की गई साहित्य सेवा को स्मरण कर उन्हें संपूर्ण जनपद क्षेत्र की ओर से मंगलमय बधाइयां दी गई। मोहल्ला कोट पूर्वी के सनातन धर्म मंदिर में हिंदू जागृति मंच द्वारा डॉक्टर सौरभ कांत शर्मा का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। सर्वप्रथम डॉक्टर सौरभ कांत शर्मा, श्रीमती नेहा मलय, श्रीमती मीनू रस्तोगी ने मां शारदा के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित किया एवं विधिवत पूजन किया।

श्रीमती मीनू रस्तोगी ने सरस्वती वंदना का गायन किया। सुभाष चंद्र शर्मा ने हिंदी को समर्पित रचना पाठ किया। अतुल कुमार शर्मा ने आज के परिवेश में हिंदी का स्थान विषय पर अपना काव्य पाठ किया। श्रीमती नेहा मलय ने डॉक्टर सौरभ कांत शर्मा को भविष्य का राष्ट्र कवि बताकर उनके द्वारा की गई साहित्य एवं समाज की सेवा को अनुपम भेंट बताकर उनके द्वारा रचित संभल गान रचना की प्रशंसा की।

सुबोध कुमार गुप्ता ने कहा कि संभल गांव में संपूर्ण जनपद क्षेत्र की विशेषताओं का उल्लेख होने के कारण यह रचना जन-जन को अपनी ओर आकर्षित करेगी। और संभल जनपद के जिलाधिकारी महोदय द्वारा इस रचना को लोकार्पण करना यही संदेश देता है।

हिंदू जागृति महिला मंच की जिला महासचिव श्रीमती मीनू रस्तोगी ने संभल गान के रचयिता डॉक्टर सौरभ कांत शर्मा के कृत कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि जनपद और प्रदेश के अधिकारी गणों में, शासन और प्रशासन में ही नहीं बल्कि जनसामान्य में गांव देहात में आपकी लोकप्रियता दिनों दिन बढ़ रही है।

हिंदू जागृति मंच के सुबोध गुप्ता, विकास वर्मा, सुभाष चंद्र शर्मा, अनंत अग्रवाल, संतोष गुप्ता, अमन सिंह, विष्णु कुमार, नेहा मलय, मीनू रस्तोगी, अतुल कुमार शर्मा, अजय कुमार शर्मा आदि ने डॉक्टर सौरभ कांत शर्मा को माल्यार्पण करके, शॉल ओढ़ाकर तथा प्रतीक चिन्ह भेंट करके उनकी दिव्य प्रतिभा को सम्मानित किया और उनके कृत कार्यों की सराहना की। इस अवसर पर डॉक्टर सौरभ कांत शर्मा ने स्वरचित संभल गान का सस्वर गायन किया तथा अन्य ओज रचनाएं भी प्रस्तुत की।

डॉक्टर सौरभ कांत शर्मा द्वारा रचित संभल गान की प्रशंसा में अमित शुक्ला, वैभव गुप्ता, गुलशन मदान, रचित कुमार एवं सरस्वती विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य शिव शंकर शर्मा ने अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम की अध्यक्षता हिंदू जागृति महिला मंच की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती नेहा मलय ने की तथा संचालन व्यंग्यकार कवि अतुल कुमार शर्मा ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *