भाजपा और सपा आरक्षण विरोधी: बसपा प्रदेशाध्यक्ष

Uttar Pradesh तेरी-मेरी कहानी युवा-राजनीति

लव इंडिया, मुरादाबाद। मंगलवार को बहुजन समाज पार्टी के मण्डलस्तरीय एक दिवसीय कार्यकर्ताी सम्मेलन आयोजित किया गया। जिसके मुख्य अतिथि विश्वनाथ पाल (प्रदेश अध्यक्ष बसपा) ने पूरे मण्डल के सभी पदाधिकारियों व काय-कताओं का आभार प्रकृत किया। उन्होने बताया कि खासकर पिछड़े समाज के लिए आरक्षण 27 प्रतिशत (मण्डल कमीशन) के तहत बहुजन समाज पार्टी ने कराया था। भारतीय जनता पार्टी व समाजवादी पार्टी आरक्षण विरोधी है। बहुजन समाज पार्टी ही सर्वसमाज की पार्टी है।

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि डा. रण विजय सिंह, मुख्य सेक्टर प्रभारी मुरादाबाद मण्डल) की अध्यक्षता वेद प्रकाश सिंह (जिला अध्यक्ष मुरादाबाद) व संचालन निर्मल सिंह सागर (पूर्व जिलाध्यक्ष मुरादाबाद) ने किया। इस अवसर पर चन्द्रपाल सिंह सैनी, स्तपाल करमण, टैंक-वन्द्र सैनी, राधेश्याम पाल, कमरे आलम, राम कुवेर गुलाव, सुरेश चन्द्र विवा कर सुरेन्द्र कुमार रोदन लाल पाली राजेश सागर अरुण कुमार हिन्दू मनवीर सिंह, डा. योगेम्बर सिंह, दिनेश कुमार, दिनेश पाली, रोहताश कुमार, जितेन्द्र कुमार तुलाराम सैनी, महीपाल सिंह सैनी, राहुल सैनी, ओमकार सिंह पाल, वारा चन्द्र पाल, नवनीत सैनी, वीर सिंह पाल, राम सिंह पाल, विषय सिंह पाल रमेश पाल अजय विजय पाल सुमित पाल तेजपाल सिंह राम स्वरूप पाल, मनोज सागर, विक्रम सिंह आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *