इनरव्हील के 99 वर्ष पूरे होने पर मलिन बस्ती में 250 जरूरतमंदों को बांटे गर्म कपड़े और खाने का सामान

Uttar Pradesh खाना-खजाना तीज-त्यौहार तेरी-मेरी कहानी नारी सशक्तिकरण लाइफस्टाइल

लव इंडिया, मुरादाबाद। इनरव्हील के 99 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में इनरव्हील डिस्ट्रिक्ट 310 में मुरादाबाद शहर के सभी क्लबों द्वारा मलिन बस्ती में जाकर, जरूरत मंद लोगों को 250 गर्म कम्बल, चादरें, गर्म कपड़े, बच्चों के कपड़े, आटा, चावल, दाल, मूंगफली, रेवड़ी, बिस्कुट के पैकेट, पेस्ट्री इत्यादि बांटें गये। जहां इतनी कड़कड़ाती ठंड में लोग घरों से नहीं निकल पा रहे हैं, और रोज के कमानें -खानें के भी लाले पड़े हैं। ठंड और ग़रीबी की मार झेल रहे लोगों के लिए इनरव्हील ऐसे लोगों के लिए सहायक सिद्ध होता है। इस मौके पर हमारी डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन प्रीति सक्सेना जी ने भी अपना‌ सहयोग दिया वो लगातार सभी के साथ उपस्थित रहीं।

पी डी सी रेनू गुप्ता, पी डी सी अनीता रस्तोगी, डिस्ट्रिक्ट ई एस ओ रोहिणी कंसल, इलेक्ट एडीटर रीना गोयल, मेघा अरोड़ा, रशिम दुग्गल, रजनी अग्रवाल, प्रीति गुप्ता, ज्योति राणा, सक्रेट्री मेघा गुप्ता, सीमा अग्रवाल, सीमा खन्डेलवाल, पूजा अग्रवाल, आरती जैन, अन्जू अग्रवाल, गीता अग्रवाल इत्यादि बड़ी संख्या में सदस्या में उपस्थित रहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *