प्रत्येक महान व्यक्ति में एक बात समान थी, राष्ट्र के प्रति प्रेम, त्याग और समर्पण, हमें भी आत्मसात करना चाहिए

Uttar Pradesh तेरी-मेरी कहानी युवा-राजनीति

लव इंडिया, मुरादाबाद। स्वतंत्रता सेनानी भवन में गांधी-शास्त्री जन्म जयंती के शुभयोग पर अखिल भारतीय स्वतंत्रता सेनानी एवं उत्तराधिकारी संगठन द्वारा गोष्ठी कार्यक्रम रखा गया जिसमें अपर नगर आयुक्त अतुल कुमार मुख्य अतिथि तथा डा. विवेकानंद (सहायक नगर आयुक्त) एवं बी डी पोरवाल (कर आयुक्त) विशिष्ट अतिथि रहे। कार्यक्रम के संयोजक धवल दीक्षित रहे, कार्यक्रम की अध्यक्षता एम के पूर्वी द्वारा की गई।

स्वागत उदबोधन इशरत उल्ला खां तथा आभार अभिव्यक्ति जीतेन्द्र गुप्ता द्वारा किया गया। सर्वप्रथम सेनानी भवन में लगी बलिदानियों की मूर्तियों पर सभी अतिथियों ने माल्यार्पण किया फिर महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री के चित्रों पर पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्वलित किया गया। गोपी कृष्ण एवं गुरुविन्दर सिंह ने राष्ट्र भक्ति के गीत सुनाये।

शायर राशीद सैफी ने सबके साथ राम धुन मंच से गाई। संयोजक धवल दीक्षित ने कहा देश के प्रत्येक महान व्यक्तियों में एक बात समान थी, उनका राष्ट्र के प्रति प्रेम, त्याग और समर्पण। आज हमें उन महान व्यक्तियों के इसी भाव को आत्मसात कर राष्ट्र को उन्नति करनी है।

सभा में रविंद्र नाथ कत्याल, नसीरुद्दीन, अरुण कुमार नागपाल, बलदेव राज अरोड़ा, वेद प्रकाश धींगड़ा, महेश चंद शर्मा, नाजिया, सुमित कुमार शर्मा, अरस्ता खानम, श्री भगवान, कुशलपाल सिंह, जुनैद उद्दीन, अशोक धींगरा, मोइनुद्दीन, पूनम चौहान, मुजाहिद अली, अजब सिंह आदि सम्मलित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *